Baba Ramdev के वायरल वीडियो पर छिड़ा विवाद, ओबीसी समाज ने बाबा रामदेव के खिलाफ चलाया ट्वीटर पर हैजटैग ट्रेंड

Baba Ramdev एक वाइरल बयान को लेकर ओबीसी समाज नाराज है। ट्वीटर X पर बाबा रामदेव के खिलाफ हैजटैग ट्रेंड चल रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने ओबीसी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद एक्स (पहले ट्विटर) पर पतंजलि के बहिष्कार का ट्रेंड चलने लगा।
वायरल वीडियो में (Baba Ramdev) बाबा रामदेव कह रहे थे कि वह ब्राह्मण हैं। एक टीवी चैनल के वायरल क्लिप में उन्होंने कहा था, “मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं। लोग कहते हैं कि बाबाजी आप तो ओबीसी हैं। अरे ओबीसी वाले ऐसी तैसी कहे….. मैं वेदी ब्राह्मण, द्विवेदी ब्राह्मण, त्रिवेदी ब्राह्मण, चतुर्वेदी ब्राह्मण हूं, मैंने चार वेद पढ़े हैं।”
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
वायरल वीडियो में क्या कहा?
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने बाबा रामदेव के खिलाफ कई कमेंट किए. कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर विनय कुमार दोकानिया ने उस वीडियो को पोस्ट कर बाबा रामदेव पर निशाना साधा है। हालांकि बिग भारत न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मोइन-उल-हक स्टेडियम अब बनेगा “वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल स्टेडियम” तेजस्वी यादव ने बैठक में लिया निर्णय
वही इस विवाद से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, कि उन्होंने ओबीसी को लेकर नहीं, बल्कि असदुद्दीन औवैसी पर टिप्पणी की थी। अब पीटीआई से बात करते हुए बाबा रामदेव ने सफाई दी.”हमने कई बयान नहीं दिया. औवैसी की, उनके पूर्वजों की हमेशा से देश विरोधी सोच रही है. उसको हमें गंभीरता से नहीं लेना है. ओबीसी को लेकर हमने कभी उल्टा नहीं बोला. ओबीसी पर कभी कोई बयान नहीं दिया।”