Big Bharat-Hindi News

Crime: अज्ञात अपराधियो ने महिला को मारी गोली, महिला का इलाज जारी।

Crime: बिहार में आपराधिक गतिविधि (Crime) थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वक्त कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के छोआर पंचायत में बाईक पे सवार दो अज्ञात अपराधियो ने घर के बाहर बैठी 23 वर्षीय महिला को गोली मार कर घायल कर दिया है जिसे इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है ।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों अमन कुमार और घायल महिला की दादी शीला देवी ने बताया कि उसकी दीदी घर के बाहर बैठी थी तभी हेलमेट पहने बाइक पर सवार दो लोग आए और बाइक के पीछे बैठे युवक ने दीदी के ऊपर बंदूक तान दिया ,बंदूक देख दीदी घर की तरफ भागी तभी पीछे से गोली चला दिया जो दीदी के पीठ पे जा लगी और बाइक सवार भाग निकले। घटना के बारे में पोठिया थाना पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर छापेमारी की की जा रही है।

रिपोर्ट:रतन कुमार

ट्रैक्टर से लोहे का चदरा उतारने के क्रम में एक व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम  के लिए भेजा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *