पटना सिटी में कबाड़ी दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना सिटी में बुधवार की देर शाम को अपराधियों ने कबाड़ दुकानदार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से निधि नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। घटना के बाद लोगो में दहशत का माहौल है।
बता दे पूरी घटना पटना सिटी के अगम कुआं स्थित बड़ी पहाड़ी के नजदीक की है। जानकारी के मुताबिक विपुल साह अपने दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान लगभग 6 की संख्या में अपराधी उनके दुकान पर पहुंचे। दुकान पर पहुंचते ही अपराधियों ने विपुल कुमार से मारपीट करनी शुरू कर दी। विपुल के विरोध करने पर दो अपराधियों ने कमर से पिस्तौल निकालकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अगमकुआं थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली के दो खोखे बरामद किए हैं।
घायल युवक के परिजनों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दुकान में रखे गए 11 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए ।
वही पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अमित रंजन ने बताया कि मामला आपसी लेनदेन का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।