दीघा आयुष हत्याकांड: प्रिंसिपल ही निकला आरोपी, प्रिंसिपल ने कहा – हमलोग डर गए थे इसलिए……

दीघा आयुष हत्याकांड : पटना के दीघा स्थित स्कुल में जो 4 साल के छात्र आयुष की पिछले दिन मौत हुई उसका खुलासा हुआ है । इस मामले स्कूल की प्रिंसिपल ही मुख्य आरोपी निकला। अपना गुनाह भी पुलिस के सामने कबूल कर लिया है। जिसके बाद पटना पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
साक्ष्य छुपाने के लिए गटर में डाला
बताया जा रहा है की प्रिंसिपल ने स्वीकार किया कि हमलोग डर गए थे। इसलिए स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में बच्चे के शव को स्कूल के गटर में डाल दिया। ताकि किसी को कुछ पता ना चल सके। प्रिंसिपल से लंबी पूछताछ के बाद पुलिस को बताया कि आयुष स्लाइडर से खेलते वक्त गिरा था और ऑन स्पॉट उसकी मौत हो गई थी जिसके बाद हम डर गए थे हमलोग समझ में नहीं आया क्या करे स्कूल कि बदनामी न हो इसलिए हमलोगो ने ऐसा कदम उठाया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
पुलिस को प्रिंसिपल ने बताया आयुष को गार्टर में फेंकने के बाद गटर पर लगी लोहे की जाली पर लकड़ी और फूलों का गमला रख दिया। पुलिस के मुताबिक ये सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी, लेकिन 3 घंटे के सीसीटीवी फुटेज को भी मिटा दिया गया। जमीन में लगे खून के धब्बे को हटाकर उस पर से कालीन बिछा दी गई थी। पूरी तफ्तीश के बाद पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
क्या था मामला
बता दें कि शुक्रवार (17 मई) को पटना के रहने वाले चार साल के बच्चे आयुष का शव गटर से बरामद हुआ था। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पटना में जमकर हंगामा हुआ। बाद में पुलिस को छात्र का शव स्कूल ड्रेस पहने हुए मिला। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. सड़क पर टायर जलाकर हंगामा किया।