Dhanbaad के आशीर्वाद टावर में भीषण अग्निकांड, 14 लोगो की हुई मौत जबकि 20 से अधिक अभी भी घायल

Dhanbaad के आशीर्वाद टावर में भीषण अग्निकांड से 14 लोगो की हुई मौत जबकि 20 से अधिक अभी भी घायल , फॉरेंसिक विभाग की टीम घटना की जाँच में जुटी
धनबाद: (Dhanbad) भीषण अग्निकांड से पूरा झारखण्ड दहल गया है । धनबाद के जोड़ाफाटक इलाके में आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने से अब तक 14 की मौत और तकरीबन 20 से अधिक लोग घायल होने की खबर है। सर्च अभियान जारी है। फॉरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सेम्पल इकठ्ठा कर रही है। आग लगने का मुख्य कारण का पता लगाया जा रहा है। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। उसी बुलिडिंग में शादी समारोह का फंक्शन था। जिसमे 100 से जयादा लोग इकट्ठे हुए थे।
इस दर्दनाक हादसे के बारे में धनबाद के SSP संजीव कुमार ने बताया है कि जिस फ्लैट में आग लगी थी उसमें रह रहे लोग तो बच गए लेकिन जब आग ऊपर उठी तो जिस फ्लैट में शादी थी वहां के कई लोगों की आग में जलने से मौत हो गई। कई लोग छत पर चले गए थे उन्हें हम लोगों ने बचाया।
Big bharat ट्विटर को फॉलो करे
100 से अधिक लोगों को हमने बचाया है। 12 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है,वो खतरे से बाहर हैं। कल हम 3 बजे तक एक-एक फ्लोर चेक कर रहे थे, हमारी टीम अभी वहां पर हैं। फोरेंसिक टीम को हमने बुलाया है वो जांच करेगी कि घटना का क्या वास्तविक कारण था?
पीड़िता ने बताया
आशीर्वाद टावर में फंसी पीड़िता ने बताया “हम अपनी भतीजी की शादी के लिए तैयार हो रहे थे जब हमने कमरे में धुआं भरते देखा। मेरे देवर ने हमें बताया कि आग लग गई है। हम चौथी मंजिल पर थे और नीचे जाने की कोशिश की लेकिन धुएं के कारण दम घुटने लगा तो हम छत पर चले गए। पुलिस ने आकर हमें बचाया।
धनबाद के हाजरा अस्पताल में भीषण आग लगने से 6 लोगो की हुई मौत, सीएम हेमंत सौरेन ने जताया दुख
मृतकों के परिजन को 4 लाख मुआबजा देने का एलान
वही इस हादसे पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सौरेन ने चिंता व्यक्त कि है और मरने वाले लोगो के परिजनों को 4 लाख रुपये कि मुआबजा राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही हादसे में घायल हुए लोगो के समुचित इलाज एवं अन्य सुविधा मुहैया कराने हेतु जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है। केंद्र सरकार ने भी दो दो लाख की राशि देने का ऐलान किया है।