पश्चिम बंगाल में राष्ट्रगान के अपमान मामले में 11 भाजपा विधायकों के ख़िलाफ़ FIR

पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। 11 भाजपा विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भाजपा विधायकों पर विधानसभा की परिसर में धरना के दौरान राष्ट्रीय गान का अपमान करने के आरोप लगा है । संसदीय कार्य मंत्री सोभोनदेब चटर्जी ने बताया कि शिकायत तृणमूल कांग्रेस की तरफ से दर्ज की गई है।
भाजपा विधायकों पर लगा आरोप
दरअसल ममता बनर्जी के नेतृत्व में 29 नवंबर को टीएमसी विधायक पश्चिम बंगाल के साथ केंद्र के भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ प्रदर्शन बंद करने से पहले बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे राष्ट्रगान गा रहे थे। टीएमसी ने आरोप लगाया कि इस दौरान करीबन 50 मीटर की दूरी पर भाजपा विधायक नारेबाजी करने के साथ घंटी बजा रहे थे।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
उचित कदम उठाया जाएगा।
जिस पर वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, ‘भाजपा ने राष्ट्रगान के खिलाफ बहुत ही कम सम्मान दिखाया है, इसके लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।’ विधानसभा के स्पीकर बिमान बंधोपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रगान के प्रति इस दुर्व्यवहार के लिए उचित कदम उठाया जाएगा। विधानसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि भाजपा के 11 विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस घटना का वीडियो फुटेज भी पुलिस को सौंप दिया गया है।
भाजपा ने दी सफाई
वही भाजपा ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ‘ राष्ट्रगान हमलोगो को सुनाई नहीं दी, अगर टीएमसी विधायक राष्ट्रगान गए भी रहे होंगे तो धीमी आवाज में गा रहे होंगे जिसके कारण हमलोगो के प्रदर्शन वाले स्थान पर सुनाई नहीं दिया। इस मामले में वरिष्ठ भाजपा विधायक ने कहा कि उन्हें यह मालूम नहीं था कि वहां राष्ट्रगान गाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘टीएमसी के तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।
सोनपुर मेला देख कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक की हालत गंभीर
हम अंबेडकर की मूर्ति से थोड़ी दूर खड़े थे। अगर वहां राष्ट्रगान गाया जा रहा था तो बहुत ही धीमी आवाज में लोग गा रहे थे। ऐसा क्यों? क्या वे राष्ट्र गान के बोल भूल गए थे? हमें देश प्रेम टीएमसी से सीखने की जरूरत नहीं है।’