NDA में शामिल हुए पूर्व CM जीतन राम मांझी, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा “वे बीजेपी की नाव को डूबने से बचा नहीं पाएंगे।”

दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष सुमन ने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उनके बेटे संतोष सुमन और केंद्रीय गृह राज मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे। अमित शाह से मुलाकात के बाद मांझी ने एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करें
बता दें कि करीब पौन घंटे तक मांझी और अमित शाह के बीच बातचीत हुई। अमित शाह से मुलाकात के बाद डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि गृहमंत्री के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है। बिंदुवार चर्चा के बाद हमलोगों ने औपचारिक रूप से सहमति जताई कि हम NDA के साथ रहेंगे। चुनाव को लेकर फॉर्मूला बाद में तय होगा, लेकिन हम पार्टी भाजपा के साथ ही लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। बिहार में NDA हमेशा से मजबूत रहा है। देश में मोदी के साथ लोग है। इस बार भी वही प्रधानमंत्री बनेंगे।
दरअसल महागठबंधन से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। वो दो दिनों से दिल्ली में ही हैं। बुधवार को मुलाकात का समय अमित शाह ने दिया था। अमित शाह से मुलाकात के बाद मांझी ने एनडीए में जाने का ऐलान कर दिया है। सीटों का फार्मूला आने वाले दिनों में तय किये जाने की बात कही गयी है।
वही माझी के इस फैसले पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आज उन्होंने (जीतन राम मांझी) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। मांझी बीजेपी की डूबती नैया पर सवार हो रहे हैं। वे बीजेपी की नाव को डूबने से बचा नहीं पाएंगे। अगर उन्होंने बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया हो तो पछताएंगे और फिर से घर वापस लौटकर आएंगे।