बदायू में बीमार महिला की बच्ची के साथ गैंगरेप, मां पथरी का इलाज कराने आई थी

बदायु: उत्तर प्रदेश के बदायूं से 10 साल की बच्ची से गैंगरेप की खबर सामने आई है। बच्ची बेहोशी की हालत में पाई गई। उसे गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची को चोटें भी आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल सहसवान क्षेत्र की रहने वाली महिला राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार को अपनी 10 वर्षीय बच्ची के साथ पथरी का इलाज कराने आई थी। मेडिकल कॉलेज में दोपहर के वक्त मां जब लाइन में लगी थी, तभी बच्ची पानी लेने चली गई। उसी दौरान कुछ मनचले उसे फुसलाकर सामने के गन्ने के खेत में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण फिल्म पठान पर विवाद, लोगो ने अभिनेता शाहरुख़ के पोस्टर जलाये
इधर काफी देर तक बच्ची नहीं लौटी तो मां ने पहले तो मेडिकल कॉलेज के अंदर ही उसे तलाशा।वहां नहीं मिलने पर परिसर से बाहर जाकर खोजा। वहां किसी ने बताया कि बच्ची को कुछ लोग सामने गन्ने के खेत में ले गए हैं। वहां पहुंचने पर मां ने चार लोगों को भागते देखा। जबकि बच्ची बेहोश मिली। उसे उठाकर मेडिकल कॉलेज लाया गया, गंभीर हालत देखकर उसे भर्ती कर लिया गया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
दो आरोपियों की हुई पहचान
सूचना पर पहुंची सिविल लाइंस थाना पुलिस को बच्ची की मां ने बताया कि चार आरोपियों में से दो को वह पहचानती हैं। आरोपियों में एक युवक बदायूं के ही थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव नौगवां नसीर का शमी और एक बरेली के आंवला का उमैर है। ये दोनों उनके घर के पास लकड़ी की टाल पर मजदूरी करते हैं। शमी और उमैर के बाकी दोनों साथियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।