Big Bharat-Hindi News

दिल्ली के लाजपत नगर में एक कपडे के शोरूम में लगी भीषण आग, 30 दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची,

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में सेन्ट्रल मार्किट में एक कपड़े के शोरूम में आग लगने की घटना सामने आई है। आग की सूचना मिलते ही  दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर 16 फायर टेंडर मौजूद किये गए है। फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। बता दे की आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया है।

यह भी पढ़े : एक चायवाले ने पीएम मोदी को पत्र के साथ 100 रुपये का मनीऑर्डर भेजा, और बोला- कुछ बढ़ाना ही है तो……..

लाखो का नुक्सान की आशंका

जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे सेंट्रल मार्केट में केएफसी के पास कपड़े के शोरूम में आग लगने की घटना हुई। आग की भीषण लपटें देख आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि सेंट्रल मार्केट के एक शोरूम से आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। आग लगने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।

यह भी पढ़े: सेनारी नरसंहार मामले में पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गयी बिहार सरकार, किया आरोपियों को बरी करने का विरोध

लाजपतनगर में आग लगने की घटना पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, राहत और बचाव का काम जारी है। स्थिति पर मैं लगातार नज़र बनाए हूं और दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क में हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *