Big Bharat-Hindi News

Assam Election 2021: भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी में EVM मिलने से कांग्रेस नेता ने उठाया सवाल,

असम: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा को EVM  चोर पार्टी कह कर सम्बोधित किया। उन्होंने कहा भाजपा का नाम बदलकर EVM चोर पार्टी कर देना चाहिए। वही आगे कहा की लोगो ने कांग्रेस को इतने बहुमत से जिताया है की EVM चोरी करके भी कामयाब नहीं होंगे।

दरअसल पूरा मामला असम चुनाव से सम्बंधित है। असम में भाजपा उम्मीदवार के गाडी से  EVM  मिली थी। बताया जा रहा है  असम में चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की गाड़ी ख़राब हो गयी जिस पर भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल गाडी लेकर पहुँच गए। वही इस मामले पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला  ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा-” चुनाव आयोग को देश को जवाब देना चाहिए कि भाजपा के जिस उम्मीदवार की गाड़ी से ईवीएम मिली थी, उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई ? साथ ही उन्होंने कहा चुनाव आयोग बताये की आपको पुरे असम में भाजपा के उम्मीदवार की ही गाड़ी मिली थी।

वही चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से बताया गया है की असम में EVM  मामले में चुनाव आयोग के चार अधिकारियो को निलंबित कर दिया गया है। परिवहन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए पीठासीन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। पीओ और 3 अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया है। हालांकि ईवीएम  सील बंद मिली लेकिन चुनाव आयोग द्वारा   LAC 1 रतबाड़ी (SC) के इंदिरा एमवी स्कूल, संख्या 149 पर दोबारा मतदान कराने का फैसला किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *