Big Bharat-Hindi News

Covid-19 : झारखण्ड के राजधानी रांची में कोरोना विस्फोट , सरकार को लाचारी में लेना  पड़ेगा ये कदम

राँची :  झारखण्ड में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते आ रहे है। पिछले 24 घंटे के अंदर 690 नए पॉजिटिव केस सामने आये है। झारखण्ड में सबसे ज्यादा राजधानी राँची कोरोना संक्रमित है। बता दे की राँची के इंदिरा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में 29 पॉजिटिव केस तो सुचना भवन में कोरोना के 7 नए मामले आने से हड़कंप मचा हुआ है। झारखण्ड में आधे से ज्यादा के राँची के है।

आवासीय विद्यालय में 29 केस

बता दे की राँची के मुंडू स्थित इंदिरा आवासीय विद्यालय में कुल 86 छात्राये पढ़ती है जिसमे 28 छात्रा और 1 वार्ड संक्रमित पाए गए है। उसके बाद पूरी तरह से विद्यालय को सील कर दिया गया है। 29 पॉजिटिव केस वाले को हॉस्टल में ही क़्वारन्टाइन कर दिया गया और बांकी छात्रों को उनसे अलग कर दिया गया जो संक्रमित नहीं है। हॉस्टल में संक्रमण फैलने से   जहाँ प्रशासन के लिए चिंता बढ़ गयी है बल्कि बच्चो के अभिभावक भी परेशान है। कई अभिभावक अपने बच्चो का समाचार जानने के लिए हॉस्टल पहुँच गए।

यह भी पढ़े: बिहार में कोरोना का कहर फिर से जारी, 24 घंटे में 488 नए केस, स्वास्थ्य मंत्री ने लोगो से की अपील

वही राँची में सुचना भवन स्थित सुचना एवं जनसम्पर्क विभाग और जनसम्पर्क निदेशालय में 7 अधिकारियो और कर्मचारी  के संक्रमित का भी मामला सामने आया है। जिसको लेकर विभाग और निदेशालय को 7 अप्रेल तक बंद कर दिया गया है। अधिकारियो और कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिए गए है।

लाचारी में लेना होगा ये कदम

आंकड़े की बात करे तो झारखण्ड में 3353 एक्टिव केस है। 24 घंटे में 690 नए केस सामने आये है। जिसमे राँची के ही 1872 मामले है। इन आंकड़ों से समझा जा सकता है राँची में हालत किस कदर बिगड़ रहे है। झारखण्ड के वित्त मंत्री ने कहा है लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तो संक्रमण का मामला बढ़ेगा। और इस तरह से संक्रमण बढ़ेगा तो  सरकार लाचारी में  लॉकडाउन का भी निर्णय ले सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *