बच्चो के लिए कोवेक्सीन का पीडिएट्रिक ट्रायल्स जून से होगा शुरू, भारत बायोटेक कम्पनी ने किया खुलासा

नई दिल्ली: देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच भारत बायोटेक कंपनी बच्चों के लिए एंटी कोविड वैक्सीन का अगले महीने से ट्रायल शुरू करने जा रही है। भारत बायोटेक के बिजनेस डेवलपमेंट और इंटरनेशनल एडवोकेसी हेड डॉ. राचेस ऐल्ला (Dr Raches Ella) ने रविवार को कहा कि कंपनी अपनी एंटी कोविड वैक्सीन कोवैक्सीन का पीडिएट्रिक ट्रायल्स जून से शुरू कर सकती है।
यह भी पढ़े: नितीश सरकार ने 1 जून 2021 तक लॉकडाउन बढ़ाया, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रूप की मीटिंग में लिया गया फैसला
पीडिएट्रिक ट्रायल्स जून से शुरू होने की संभावना
एफआईसीसीआई (FICCI )लेडिज ऑर्गनाईजेशन (FLO) की ओर ओर से आयोजित ऑल अबाउट वैक्सीन नामक परिचर्चा में डॉ एल्ला ने बताया कि उनकी कंपनी की ओर से पीडिएट्रिक ट्रायल्स संभावित रूप से जून से शुरू होगी। बता दे भारत बायोटेक कम्पनी को हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से 2-18 साल उम्र के बच्चों के क्लिनिकल ट्रायल्स की मंजूरी मिली थी।
सरकार ने दिया 1,500 करोड़ रुपये का एडवांस ऑर्डर
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक को कोवैक्सिन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से तीसरी या चौथी तिमाही के अंत तक मंजूरी मिल सकती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत बायोटेक इस साल के अंत तक COVAXIN के उत्पादन में वृद्धि करते हुए लगभग 700 मिलियन खुराकें उपलब्ध करेगा। जिसके लिए सरकार ने 1,500 करोड़ रुपये का एडवांस ऑर्डर कर कंपनी को पूरा सहयोग और समर्थन अब तक दिया है।
यह भी पढ़े: भारतीय डाक सेवा विभाग में बम्पर वेकेंसी, 4368 पदों के लिए 26 मई है अंतिम तिथि, जल्द करे आवेदन
गर्भवती महिलाओ को अनुमति नहीं
इस बीच, उन्होंने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के बारे में मिथकों को भी खारिज कर दिया। “अभी गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं, विशेष आबादी और बच्चों को टीके लगाने की अनुमति नहीं है। एक बार जब इन समूहों पर अलग-अलग क्लिनिकल परीक्षण किए जाते हैं और प्रभावी साबित होते हैं, तो उन्हें इस पर ध्यान देने की अनुमति दी जाएगी।”