Big Bharat-Hindi News

LPG गैस में लगातार कीमतों में वृद्धि: वही सब्सिडी बंद करने के लिए सरकार ने दिए संकेत

दिल्ली : आम बजट के बाद लोगों पर महंगाई का झटका लगना शुरू हो गया है । तेल निर्माता कंपनियों ने फिर से घरेलू गैस की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही है। बीते 3 महीनों में एलपीजी के दाम में लगातार बढ़ोतरी हुई है। वहीं सरकार ने एलपीजी उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी बंद करने के भी  संकेत दिए हैं।

ये भी पढ़े : बिहार में बीजेपी सांसद का ही खाता सुरक्षित नहीं: बीजेपी सांसद के अकाउंट से 89 लाख रुपए निकाले गए

लोगो के लिए बना परेशानी का सबब

महंगाई से पहले ही आम आदमी काफी परेशान है। तेल कंपनियां लगातार रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि कर रही है। और ऐसे में सरकार द्वारा सब्सिडी बंद करने का संकेत वाकई लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने वाला है।

बजट में वित्त मंत्री ने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ तक पहुंचाने की घोषणा की है। सरकार का मानना है कि उपभोक्ता बढ़ने से सरकार पर सब्सिडी का बोझ कम हो जाएगा। वित्त मंत्रालय ने पेट्रोलियम सब्सिडी को घटाकर 12,995 करोड़ रुपये तक कर दिया है।  बीते दिनों में, केरोसिन और एलपीजी के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार LPG पर सब्सिडी खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़े : दिल्ली : हाईकोर्ट ने एक मामले में की टिप्पणी : मास्क पहनने को अहं  का मुद्दा आप नहीं बना सकते

वित्त आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से सरकार पर सब्सिडी का बोझ बढ़ सकता है।  इस सब्सिडी को बोझ कम करने के लिए सरकार को सब्सिडी का लाभ गरीब वर्ग तक ही सीमित करना होगा। इसके अतिरिक्त एक उपभोक्ता को आवंटित सिलेंडरों की संख्या कम करके भी सब्सिडी का बोझ कम किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *