कंगना रनौत आई ट्रॉलर्स के निशाने पर, ट्रांसपेरेंट ब्रॉलेट पहनने पर हुई ट्रोल, फटी जींस पर दी थी ज्ञान

बालीवुड : कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए काफी मशहूर है। हालांकि कभी-कभी उनकी बेबाकी उन्हीं पर भारी भी पड़ जाती है। बता दे कि सुर्खियों में रहने वाली कंगना अब इंस्टाग्राम पर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल कंगना रनौत ने अपनी फिल्म धाकड़ की रैप पार्टी से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। जिसके कारण वह ट्रोल के निशाने पर आ गई ।
इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत ने फोटोज को शेयर किया था, जिसमे वह सफेद कलर की ट्रांसपेरेंट ब्रालेट और सफेद पैंट्स पहने नजर आ रही हैं। बस किया था यूजर्स को वह समय याद आ गया है जब कंगना रनौत ने हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के कपड़ों पर कमेंट किया था और उन्हें खरी-खरी सुनाई थी। इसी बात को लेकर यूजर ने कंगना को ट्रॉल करना शुरू कर दिया।
यूजर ने किया कमेंट
एक यूजर ने लिखा, ‘वो तुम ही हो न जिसने बॉलीवुड के दूसरे एक्टर्स और रिहाना के कपड़ों पर सवाल उठाए थे? अब क्या हो गया?’
वही दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये वही एक्ट्रेस है न जिसने फटी जींस और भारत की संस्कृति पर लेक्चर दिया था.’ एक अन्य यूजर ने तो सीधा सवाल ही कर डाला, ‘ये क्या पहना है?’
View this post on Instagram
फटी जींस पर दी थी ज्ञान
बता दें कि कुछ समय पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के फटी जींस पहनने को गलत बताया था, जिसपर देशभर की महिलाओं संग बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज ने उन्हें करारा जवाब दिया था। ऐसे में कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा था कि यंग महिलाओं को उनसे क्लासी अंदाज में जींस पहनना सीखना चाहिए।
कंगना ने फटी जींस पहने हुए अपनी फोटोज शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा था, ‘अगर आपको फटी जींस पहननी है तो ध्यान रखें कि आप मेरे जैसे कूल दिखें, ताकि देखने वाले को लगे कि आप स्टाइलिश हैं ना कि एक भिखारी हैं, जिसे इस महीने मां-बाप से पैसे नहीं मिले। ज्यादातर यंग लोग आजकल ऐसे ही दिखते हैं।