चिराग पासवान और लालू यादव की मुलाकात: लालू यादव बोले – रामविलास भाई के बेटे मेरे भी बेटे जैसे ही है।

नई दिल्ली: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान आज दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिले। लालू के साथ साथ राबडी देवी और मीसा भारती सब चिराग के स्वागत के लिए तैयार थे। चिराग से मुलाकात हुई । लालू यादव बोले ” रामविलास भाई के बेटे मेरे भी बेटे जैसे ही है । ये जैसे चाहेंगे वैसे मदद करने के लिए हम तैयार हैं।
बरसी का न्योता देने पहुंचे
दरअसल चिराग पासवान 12 सितंबर को पटना में अपने पिता स्व. रामविलास पासवान की बरसी का कार्यक्रम कर रहे है। बरसी को लेकर चिराग नेताओं के घर जाकर न्योता दे रहे हैं। बुधवार को वे पटना में कई नेताओं के घऱ जाकर मिले थे, जहां तेजस्वी यादव से भी मुलाकात हुई और निमंत्रण दिया । उसी दौरान मुलाकात के समय मीडिया से उन्होंने खुलासा किया था कि कल दिल्ली जाएंगे और अपने पिता के लंबे समय से सहयोगी रहे माननीय लालू प्रसाद जी से भी मिलेंगे। जिसके बाद गुरूवार की शाम दिल्ली में लालू यादव के घऱ पहुंच गये।
लालू यादव बरसी के न्योता में नहीं पहुंच पाएंगे
वहां मीसा भारती के घऱ में रह रहे लालू प्रसाद यादव के साथ साथ राबड़ी देवी औऱ मीसा भारती से चिराग की लंबी बातचीत हुई। चिराग पासवान की माता जी से भी लालू प्रसाद और श्रीमती राबड़ी देवी से बातचीत हुई। वही मीडिया से बात करते हुए लालू ने निमंत्रण को लेकर कहा कि डॉक्टरों ने अभी दिल्ली से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी। लिहाजा बहुत चाह कर भी वे पटना नहीं जा पा रहे हैं। लेकिन तेजस्वी औऱ उनके परिवार के तमाम दूसरे लोग रामविलास जी की बरसी में शामिल होंगे।
तेजस्वी – चिराग दोनों साथ रहे
इस बीच मीडिया के सामने दोनों नेता सियासी बातचीत करने से बचते हुए नजर आए। लेकिन लालू यादव ने इशारों में कहा कि हम चाहते हैं कि हम सब साथ रहें। रामविलास भाई भी लंबे समय तक हमलोगों के साथ थे। हम चाहते हैं कि चिराग औऱ तेजस्वी भी साथ रहे। चिराग के साथ बहुत गलत हुआ है लेकिन ये जैसे कहेंगे हम वैसे मदद करने को तैयार हैं।