IPL-2021 3rd Match SRH vs kKR: आज के मैच में इस पिच पर बल्लेबाजी में किसका रहेगा दबदबा, तेज गेंदबाजों के लिए यह पिच कैसी रहेगी

IPL-2021 3rd Match SRH vs kKR: SRH और kKR के बीच IPL 2021 का तीसरा मैच 7.30 बजे चेन्नई के MA Chidambaram स्टेडियम में से खेला जायेगा । दोनों टीम पूरी तैयारी कर आज आमने – सामने होंगे। देखा जाये तो दोनों टीमों का पलड़ा इस पिच के लिए लगभग बराबर ही है। SRH की बात करे तो इसका बॉलिंग लाइनअप बहुत ही अच्छा है। भुवनेश्वर कुमार ने KKR के विरुद्ध 27 विकेट ले चुके है। और इस ग्राउंड पर अभी तक IPL में 83 मैच खेले जा चुके है , और बैटिंग 1st लेने वाले टीमों ने 47 मैच जीते है और चेस करने वाले टीम ने अभी तक सिर्फ 34 मैच ही जीत पाए है । और इस पिच पर बैटिंग first एवरेज score 150 से 160 रहता है।
पिच पर किसका रहेगा दबदबा
वही इस ग्राउंड पर अभी तक IPL के इतिहास में सबसे जयादा 246 रन वो भी चेस करते हुए CSK के खाते में गयी है। और सबसे काम स्कोर इस ग्राउंड पर RCB का रहा है, केवल 70 रन ही बना पाए। इस ग्राउंड पर खेले गए आखिरी मैच में 11 विकेट तेज गेंदबाज को मिला है जबकि स्पिनर गेंदवाजो को केवल 2 ही विकेट मिले है। आज के इस मैच में भी तेज गेंदबाजों का जौहर दिखने को मिलने का अनुमान है। SRH का प्रदर्शन पिछले साल बहुत ही अच्छा रहा। SRH का बैटिंग लाइनअप भी बहुत अच्छा है वही ओपनर बल्लेबाज jony baristo और David warner बहुत ही अच्छे फॉर्म में है।
बता दे David warner ने अभी तक KKR के खिलाफ 616 रन बना चुके है जो की SRH की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी है। अगर बॉलिंग की बात करे तो राशिद खान ने KKR के विरुद्ध अभी तक सिर्फ 9 विकेट ही ले पाए है । लकिन चेन्नई के इस चेपॉक ग्राउंड में अपना गेंदबाजी का जलवा दिखा सकते है।
KKR में लौट आये शाकिब उल हसन
इसके अलावा KKR की बात करे तो पिछले साल नंबर 5 पर इस टूर्नामेंट को ख़तम किया था। आवर टॉप फोर में क्वालीफाई कर पाए थे। पिछले साल आईपीएल के बीच में ही दिनेश कार्तिक ने KKR की कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद कप्तानी की जिम्मेबारी yeon morgan ने संभाला। और इस आईपीएल की बात करे तो बेस्ट औलराउंडर शाकिब उल हसन भी टीम में लौट आये इससे KKR की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही पहले से ज्यादा स्ट्रांग हो गयी है। साथ ही KKR के आल राउंडर आंद्रे रुसेल भी पिछले IPL में कुछ खास कमल नहीं दिखा पाए थे। उम्मीद है की इस मैच में हमें देखने को मिलेगा।