Jammu-Kashmir पुलिस ने यूट्यूबर फैसल वानी को किया गिरफ्तार, हिंसक वीडियो बनाने का आरोप

Jammu- Kashmir: पूरे देश में बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी पर हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के YouTuber फैसल वानी ने वीडियो जारी कर विरोध प्रदर्शन किया है। जिस पर यू ट्यूबर फैसल वाणी को जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करे
जम्मू कश्मीर ( Jammu-Kashmir) पुलिस ने उनके वीडियो के लिए गिरफ्तार किया गया है। इस वीडियो के जरिए ‘भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा का सिर कलम’ करते हुए दिखाया गया है। हालांकि वानी ने अपने वीडियो के लिए माफी मांगी थी। उनका यूट्यूब पर डीप पेन फिटनेस नाम से एक फिटनेस चैनल है।
यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया। फैसल वानी ने कहा था , हां, मैंने वीडियो बनाया लेकिन मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। मैंने वीडियो को डिलीट कर दिया और अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं।
वीडियो में दिखाया गया है , एक नंगे बदन में वानी कुल्हाड़ी लिए हुए दिखाई दे रहे है। और सामने नुपुर शर्मा की तस्वीर है। वानी कुल्हाड़ी से नुपुर शर्मा की तस्वीर पर वार कर सिर कलम कर देता है। इस हिंसक वीडियो के वायरल होते ही कश्मीर पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है।
जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लागू
बता दे बीजेपी के पूर्व प्रवक्ताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी पर हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद रांची, हावड़ा और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लागू कर दी गई है। कई शहरों में शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन के बाद देश के कुछ हिस्सों में कम से कम दो लोग मारे गए हैं, 200 से अधिक गिरफ्तार किए गए हैं, कई मामले दर्ज किए गए हैं और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।