भाजपा गोमियां मण्डल कार्य समिति की हुई बैठक , दीप प्रज्वलित कर बैठक का किया शुभारंभ

बोकारो: गोमियां प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरूडीह पंचायत भवन में बुधवार को भाजपा गोमियां मण्डल कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष भरत यादव, पूर्व सांसद रविन्द्र पाण्डेय,लक्ष्मण नायक, गुणानंद माहतो,वरिय नेता सुरेंद्र राज देवनारायण प्रजापति उपस्थित थे।
दीप जलाकर किया शुभारंभ
बैठक शुरू होने से पहले सभी ने डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो पर दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया।इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नारायण महतो एवं संचालन दीपक ठाकुर ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा वरिय नेता सुरेंद्र राज ने कहा बरसात के बावजूद कार्यकर्ता उपस्थित हुए कोरोना काल में हमारी पार्टी ने जनता की सेवा करने काम किया, महामारी के दौरान भूखों को खाना खिलाने काम किया। जन मुद्दों को लेकर आवाज उठाने का काम किया। वर्तमान में जनप्रतिनिधि के उदासीनता के कारण यहां के युवा बेरोजगार हैं।
सभी प्रखंडों में किया प्रभारी नियुक्त
पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे ने कहा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में भाजपा ने मनाने का निर्णय लिया है। आने वाले पंचायत चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लोग कैसे पद पर विराजमान हो इसका चिंतन किया जाएगा। सभी प्रखंडों में प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं आने वाले 15 अगस्त के बाद क्षेत्र में दौरा जोर- शोर से किया जाएगा।
पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने कहा कार्यसमिति की बैठक में बूथ लेवल से लेकर मंडल तक के सदस्य उपस्थित रहते हैं और अब स्थानीय जन समस्याओं को सुनकर कैसे इसे दूर किया जाए एवं अंतिम व्यक्ति तक सरकार का लाभ कैसे पहुंचे इस पर विचार विमर्श होता है।
मौके पर रहे मौजूद
मौके पर जिला परिषद बसंती देवी, युवा मोर्चा विनोद यादव, जिला मंत्री दरबारी मांझी, रोहित यादव , अनिल स्वर्णकार,चितरंजन साव, गन्दौरी राम, रणविजय सिंह, नारायण महतो, सतेन्द्र सिंह, रामजी प्रसाद, नारायण महतो, उमेश ठाकुर, ओम किंकर, महेश बास्के,शीला रानी,ब्यूटी रानी, मौसमी लाल,आशा देवी,भैरव महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।