Big Bharat-Hindi News

बोकारो: चास पुलिस ने आज 8 सायबर अपराधी को लिया गिरफ्त में : कई लोगो से ठगी का मामला सामने आया

बोकारो:   बोकारो में चास पुलिस ने आज 8 सायबर अपराधियों को एक होटल के कमरे से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है की इन सायबर अपराधियों में से एक उत्तर प्रदेश का है और बाकी सबका ठिकाना बिहार का है। यह गिरोह लंबे समय से बोकारोवासियों को झांसा देकर अपना निशाना बना रहा था। पुलिस के हत्थे चढ़े इन अपराधियों में एक महिला भी पकड़ी गई है जो पकड़े गए अपराधियों में से  एक की पत्नी है।

ये भी पढ़े: UK Glacier Tragedy :सीएम नितिश कुमार ने घटना को दुखद बताया : बिहार में भी लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत

इन आठ लोगों के गिरोह में सबके जिम्मे अलग-अलग काम था ।  कोई , फर्जी कागजात के आधार पर बैंक में खाता खुलवाता तथा तो कोई सिम लेने से शिकार ढूंढता  फिर  उसे झांसे में लेता  था। इसके अलावा अपनी नकली वेवसाइट के जरिए बड़े-बड़े कम्पनियों के डीलरशिप  दिलाने का काम उसी महिला के जिम्मे था ताकि शिकार को किसी भी तरह का शक ना हो।  जो फिलहाल पुलिस गिरफ्त में है।

गिरोह में शामिल लोगो के नाम

यह गिरोह इतना शातिर था की  पुलिस जबतक इनका लोकेशन तलाशती तब तक ये अपना ठिकाना बदल लेते थे। पुलिस के हत्थे चढ़े इन अपराधियों में विजय उर्फ वीरेश, आत्मानंद उर्फ शम्भू, गौरव कुमार, मिंटू कुमार, अविनाश आनंद, राजमणि,कुणाल कुमार, अनिता कुमारी शामिल हैं।

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: ग्लेशियर फटने से अचानक बाढ़ आ गई/ ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को पहुंचा भारी नुकसान

पुलिस ने इनके पास से 4 लाख 17 हज़ार नकद, 19 मोबाइल, 19 सिम, विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड,7 चेकबुक,1 सोने की चेन, एक स्कार्पियो वाहन  भी बरामद किया है जिसका नम्बर  BRO1PB8850 बताया जा रहा है  चास तथा बेरमो थाना क्षेत्र में जावा मोटरसाइकिल का डीलरशिप देने के नाम पर इनलोगो ने  चास से 8 लाख, वही बेरमो से 17 लाख की ठगी पूर्व में भी कर चुके है

वही एसडीपीओ पूनम मिंज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि आखिर इन जालसाजों का ट्रेनिंग सेंटर कहां है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *