धनबाद में अमानवीयता: पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थूक चटवाया, बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगवाए

धनबाद: शुक्रवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन कर रहे BJP के कार्यकर्ताओं ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसे थूक भी चटवाया। बताया जा रहा है की युवक ने PM मोदी के बारे में अपशब्द कहे थे। इससे नाराज कार्यकर्ता युवक की तब तक पिटाई करते रहे, जब तक उसने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद… और जय श्री राम… का नारा नहीं लगाया। इस दौरान गांधी चौक पर तैनात पुलिस आराम से तमाशा देखती रही। किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं की। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
गांधी चौक पर मौन प्रदर्शन कर रहे थे BJP
दरअसल कार्यकर्ता शहर के कंबाइंड बिल्डिंग स्थित गांधी चौक पर PM नरेंद्र मोदी के पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक के खिलाफ BJP का एक दिवसीय मौन धरना कार्यक्रम किया जा रहा था। जिसमें सांसद, विधायक, जिला के कई पदाधिकारी शिरकत कर रहे थे। ऐसे में एक युवक पठान सूट में यहां पहुंचा और BJP के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, PM मोदी समेत हिंदुओं को अपशब्द बोलने लगा। इसके बाद BJP के कार्यकर्ता उग्र हो उठे और दौड़ा-दौड़ा कर उक्त युवक की पिटाई कर दिए।
किसी की नहीं सुने उग्र कार्यकर्ता
हालांकि मौके पर उपस्थित कुछ लोगों ने युवक को पिटाई से बचाने का प्रयास किया लेकिन BJP के कार्यकर्ताओ मानने को तैयार नहीं थे। उससे भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगवाए। थूक चटवाया। जिसके बाद युवक ने उपस्थित लोगों से माफी मांगी और फिर वह चला गया।
.@dc_dhanbad कृपया उक्त मामले की जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाई करते हुए सूचित करें।
अमन चैन से रहने वाले झारखण्डवासियों के इस राज्य में वैमनस्य की कोई जगह नहीं है।@dhanbadpolice @JharkhandPolice https://t.co/XXZFcu9mNo— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 7, 2022
CM ने कार्रवाई करने के दिए आदेश
CM हेमंत सोरेन ने धनबाद DC और झारखंड पुलिस को मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। वीडियो शेयर करते सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है कि अमन चैन से रहने वाले झारखंडवासियों के इस राज्य में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।