बोकारो में लगातार बारिश एवं वज्रपात की संभावना को देखते हुए उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

बोकारो: मानसून एवं पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर अपने क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने के संबंध में उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने दोनो अनुमंडल पदाधिकारी चास एवं बेरमो, अपर नगर आयुक्त चास, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद फुसरो, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं महाप्रबंधक नगर एवं प्रशासन बोकारो इस्पात संयंत्र बीएससिटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
विशेष निगरानी रखे
उन्होंने कहा है कि मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले कुछ और दिन जिले में अत्यधिक भारी बारिश एवं वज्रपात होने की संभावना है। ऐसे में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो या भारी बारिश की किसी प्रकार की क्षति हो एवं क्षेत्र में बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखने तथा किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारी को अवगत कराएं।
जलजमाव समस्या हेतु त्वरित निष्पादन
उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त शक्तियों के अंतर्गत निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में जल निकासी हेतु डेंजरस सिस्टम की समुचित साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जलजमाव से संबंधित किसी भी शिकायत का त्वरित निष्पादन हो। इस कार्य का पर्यवेक्षण दोनों अनुमंडल पदाधिकारी अपने- अपने क्षेत्रों में करेंगे तथा क्षेत्र में किए गए कार्यों का निरीक्षण कर अपने स्टार से प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे।