करणी सेना प्रमुख राज शेखावत को पुलिस ने हिरासत में लिया, भाजपा मुख्यालय के घेराव की थी योजना

करणी सेना प्रमुख राज शेखावत को पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से हिरासत में लिया, भाजपा मुख्यालय के घेराव की योजना हुई फेल
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर करणी सेना प्रमुख राज शेखावत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। राज शेखावत ने बीजेपी पर क्षत्रिय समाज के अनदेखी करने का आरोप लगा चुके हैं। दरअसल करनी सेना ने गांधी नगर के भाजपा कार्यालय कमलम पर घेराव की योजना बनाई थी। जिसकी सूचना रविवार को शेखावत ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी थी।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
उन्होंने संगठन कोमंगलवार को दोपहर 2 बजे ‘कमलम’ का घेराव करने, क्षत्रिय समुदाय के सदस्यों और उनके समर्थकों से भगवा झंडे और लाठियों के साथ आने और विरोध में शामिल होने के लिए कहा था। राज शेखावत की पोस्ट के बाद से राज्य भाजपा मुख्यालय पर कड़ी पुलिस सुरक्षा तैनात की गई। वहीं मंगलवार को प्रदर्शन से पहले शेखावत के हवाईअड्डे से बाहर आते ही पुलिस की एक टीम उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
पूरा मामला
यह मामला केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला से जुड़ा हुआ है। रूपाला ने ने 22 मार्च को एक सभा को संधोधित करते हुए कहा था कि तत्कालीन महाराजाओं ने विदेशी शासकों के साथ-साथ अंग्रेजो के उत्पीड़न के सामने घुटने टेक दिए थे। यही नहीं इन महाराजाओं ने इन शासकों के साथ रोटी भी तोड़ी और तो अपनी बेटियों की शादी भी उनसे कर दी।
पुणे : कबाड़ दूकान में लगी भीषण आग, 150 कबाड़ की दुकानें जलकर खाक
जिस पर राजपूत समुदाय ने कड़ी निंदा करते हुए, भाजपा सरकार से मांग की थी कि रूपाला का लोकसभा टिकट वापिस लिया जाए। राजपूत समुदाय ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि टिकट वापस से कम पर वे राजी नहीं होंगे। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद रूपाला ने माफी भी मांगी थी।