Big Bharat-Hindi News

Kashmiri Pandit Killed: कुलगाम में कश्मीरी पंडित महिला टीचर की हत्या, आतंकियों ने मारी गोली

Kashmiri Pandit

Kashmiri Pandit Killed ( जम्मू – कश्मीर ) : एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत देखने को मिली है। सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों से बौखलाए आतंकियों ने कुलगाम में एक कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी है। जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है।

स्कुल के पास आतंकियों ने की अंधाधुन्द फायरिंग

बताया जा रहा है कि मृतक महिला टीचर का नाम रजनी बाला  है। वह सांबा की रहने वाली थी। टीचर  रजनी  को  उसकी  बेटी और पति स्कुल के पास छोड़कर निकले थे। स्कूल के अंदर घुसने से पहले ही आतंकियों ने उन पर अंधाधुन्द फायरिंग कर दी। जिससे  उनकी मौत हो गयी।  पीएम विशेष रोजगार पैकेज के तहत भर्ती हुए किसी कर्मचारी की हत्या का यह दूसरा मामला है। इसी महीने की 12 मई को बड़गाम जिले में राहुल भट नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी।

मीडिया खबरों के मुताबिक रजनी 90 के दशक में पलायन के बाद फिर से घाटी लौटी थी। उनकी भर्ती भी पीएम विशेष रोजगार पैकेज के तहत ही हुई थी। कश्मीर पुलिस ने द्वीट कर बताया कि वह सांबा की रहनेवाली थी, एक महिला टीचर पर आतंकियों ने फायरिंग की महिला को गोली लगने के बाद अस्पताल ले गया, वहाँ उसे मृत घोषित किया गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। सुरक्षाबलों की तरफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Kashmiri Pandit
Kashmiri Pandit Killed

यह भी पढ़े – (Maharashtra News) महाराष्ट्र में झकझोर देनेवाली घटना : माँ ने अपने ही 6 बच्चो को बारी-बारी से कुंए में फेंक कर मार डाला

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि यहां कुलगाम के हाई स्कूल गोपालपोरा इलाके में एक महिला शिक्षिका पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में उसे काफी गोलियां लगी हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। श्रीनगर में आतंकियों द्वारा की गई हत्या के विरोध में कश्मीरी पंडितों ने विरोध प्रदर्शन किया।

vipsgrow

 

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में दो आतंकियों की मौत

वहीं आज जम्मू-कश्मीर के अवतीपोरा में सुरक्षाबलों को फिर से बड़ी सफलता मिली है। अवंतीपोरा में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को ढेर किया। एनकाउंटर में आज दो आतंकवादी को ढेर किया गया। कश्मीर जीन पुलिस की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। सर्च अभियान अभी जारी है।

जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद जवानों ने भी जवाब में फायरिंग की सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो दहशतमदों को मार गिराया, बता दें आतंकवादियों की पहचान त्राल निवजी शाहिद राधर और शोपियां के रहनेवाला उमर यूसुफ के तौर पर की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *