कटिहार के रौतारा थाना क्षेत्र के खुदना गांव से तीन स्मैक तस्करों को स्मैक और नगद रुपए के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटिहार पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है , कटिहार एसडीपीओ अभिजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रोतारा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि खुदना गांव में धीरज कुमार अवैध रूप से स्मैक का कारोबार कर रहा है।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करे
सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर तीन तस्करों को 28.86 ग्राम स्मैक दो डिजिटल तराजू और साढ़े सात लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में धीरज कुमार, छोटू पासवान और श्याम किशोर शामिल है। जिन्हें न्यायिक हिरासत भेजा जा गया है।
रिपोर्ट: रतन कुमार
डीजे के धुन पर नाच रहे थे लोग… ठाय-ठाय से छा गया सन्नाटा, मचने लगी अफरा तफरी.. जाने क्या हुआ