कटिहार: डीबीएल कंपनी में डकैती, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 6 अपराधी गिरफ्तार
कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र स्थित बघार पंचायत में डीबीएल कंपनी में कार्यरत कर्मियों के साथ हथियार का भय दिखाकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने कई ऐसे समान बरामद किए है जिसे वो डकैती में इस्तेमाल किया जाता था।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करे
मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि देसी कट्टा दो जिन्दा कारतूस 6 मोटरसाइकिल के साथ 6 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है अपराधियों के पास से बेल्डिंग मशीन, ग्राइंडर, हैलोजन लाइट, तार और मोटरसाइकिल सहित कई कीमती सामान बरामद किया गया है ।
इस घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने 5 से 6 घंटों के भीतर अपराधियों की पहचान कर छापामारी की और कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान लूटे गए सभी सामान और घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किए गए। अपराधी रिकेश कुमार के मसमारा स्थित बथान में जमीन में गाड़े गए लूट के सामान को भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
बिहार: 22 किलो गांजा के साथ पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार!
इस संदर्भ में पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बरामद हथियार से संबंधित अलग से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: रतन कुमार