Big Bharat-Hindi News

Betiah: मनीष कश्यप को तमिलनाडु से लाया गया बेतिया, पुराने मामले में बेतिया के व्यवहार न्यायालय में होगी पेशी,

Betiah: मनीष कश्यप को तमिलनाडु से लाया गया बेतिया, पुराने मामले में बेतिया के व्यवहार न्यायालय में होगी पेशी,

बेतिया: मनीष कश्यप से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है। यूट्यूबर मनीष कश्यप की पेशी आज बेतिया (Betiah) कोर्ट में होगी। इस बाबत बेतिया में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आपको बता दे तमिलनाडु के सेंट्रल मंडल कारा मदुरई के जेल में बंद है। पुराने मामले में  बिहार के मनीष कश्यप को लेकर पुलिस बेतिया पहुंची है। बेतिया में फिलहाल मनीष कश्यप को एसपी कार्यालय में बिठाकर रखा गया है।  एसपी ऑफिस के बाहर मनीष कश्यप के समर्थकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

दरअसल  2020 में उन पर चनपटिया से भाजपा विधायक उमाकांत सिंह के साथ मारपीट एवं रंगदारी मांगने का आरोप  है। उसी मामले को लेकर  मझौलिया थाने में दर्ज कांड संख्या 737/2020 के नामजद अभियुक्त त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप को बेतिया न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया है।

गिरिडीह: यात्रियों से भरी बस नदी में जा गिरी, 3 यात्रियों की मौत, 25 से अधिक घायल

बेतिया में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं।अभी मनीष कश्यप को एसपी ऑफिस में रखा गया है। कोर्ट खुलने केबाद उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। एसपी ऑफिस के बाहर मनीष के समर्थकों की भारी भीड़ धीरे धीरे इकट्ठा हो रही है। बता दें की मनीष की मां और समर्थक बेतिया के समाहरणाय गेट पर दो दिनों से धरना पर बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *