Big Bharat-Hindi News

बोकारो के बहादुरपुर में खनन कौशल केंद्र का हुआ उद्घाटन,

बोकारो:  दिनांक 29-सितंबर-2024 को बोकारो जिले के बहादुरपुर, कमलापुर में बोकारो के पहले खनन कौशल केंद्र का उद्घाटन किया गया । यह पहला खनन कौशल केंद्र है जिसे जिला प्रशासन बोकारो (डीएमएफटी), झारखंड द्वारा सुविधा और निगरानी दी जाती है और खनन क्षेत्र के लिए कौशल परिषद द्वारा संचालित किया जाता है। इस कार्यक्रम का Training Partner (TP) CUatCREST अकादमी प्राइवेट लिमिटेड है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

केंद्र प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डीएमएफटी और एससीएमएस के बीच 29 फरवरी-2024 को अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्कूल छोड़ने वाले और बेरोजगार युवाओं के लिए है। जिला योजना पदाधिकारी श्री राज कुमार शर्मा एवं अनुमण्डल अधिकारी बेरमो श्री मुकेश मछुआ ने केन्द्र का उद्घाटन कर अभ्यर्थियों से बातचीत की। उन दोनों ने इस पहल और इस कार्यक्रम के उद्देश्य की सराहना की है और विशेष रूप से डीएमएफटी बोकारो की सराहना की ।

इस प्रतिष्ठित अवसर पर श्री नवनीत कुमार (सीओओ) एस.सी.एम.एस, श्री मृत्युंजय सिंह (सीईओ) CUatCREST अकादमी प्राइवेट लिमिटेड, श्री ऋषिकेश कुमार मणि (परियोजना प्रबंधक), श्री अमरदीप महाराज (जिला परिषद सदस्य) बोकारो, श्री अमरकान्त मिश्र और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।

स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वे के नाम पुर लूट खसोट मामले में 1 अक्टूबर को राजद का धरना प्रदर्शन 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में माइन इलेक्ट्रीशियन, माइन वेल्डर, एच.ई.एम.एम मैकेनिक, लोडर ऑपरेटर, एक्सकेवेटर ऑपरेटर, डम्पर/टिपर ऑपरेटर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है तथा इसमें आवासीय एवं भोजन की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती हैlगौरतलब है की अबतक लगभग 100 से अधिक बच्चों का पंजीकरण भी हो चुका है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *