नवादा: अपराधियों ने युवक की बेरहमी से की हत्या , युवक को पुल से नीचे फेंक दिया

नवादा: बिहार के नवादा में अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है अपराधियों ने युवक को पहले बुरी तरह से पीटा और फिर पुल के नीचे फेंक दिया। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पूरी घटना पकरीबरामा थाना क्षेत्र के छोटकी गुलनी गांव की है । अपराधियों ने बुधवार शाम को उसे घर से बुलाकर ले गए। उसके बाद पहले तो युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी और बाद में उसे पुल से नीचे फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने युवक को अधमरा हालत में बरामद किया और उसे अस्पताल भर्ती कराया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कामेश्वर चौधरी के 25 साल के पुत्र अरुण चौधरी के रूप में हुई है।
खगड़िया: बच्चे ने मजदूरी मांगा तो उसे बेरहमी से पीटा, आरोपी ने बच्चे के शरीर को गर्म चाकू से दागा
मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने गांव के ही युवक पर अरुण चौधरी की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के श को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है फिलहाल हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।