Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में CRPF कैंप पर नक्सलियों का बड़ा हमला, 3 जवान शहीद, 14 जवान घायल।

Naxal Attack: छ्त्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के बड़े हमले की खबर सामने आई है। इस हमले में 3 जवान शहीद और 14 जवान के घायल होने की खबर है। घायल कर्मियों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है और बचाव अभियान जारी है। हमले में घायल जवानों को चॉपर से जगदलपुर रेफर किया गया है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने टेकुलगुडम कैम्प पर हमला किया है। बस्तर पुलिस के मुताबिक यह घटना टेकलगुडेम गांव के पास उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर माओवादियों के साथ मुठभेड़ में अर्धसैनिक बलों के तीन जवान मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए हैं। कोबरा बटालियन और DRG के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ अब भी जारी है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस महानिरीक्षक, सुंदरराज पी ने कहा, “सोमवार को, माओवादियों के गढ़ टेकलगुडेम में सुरक्षा कर्मियों का एक नया शिविर स्थापित किया गया था। शिविर स्थापित करने के बाद, मंगलवार को स्पेशल टास्क फोर्स, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा- सीआरपीएफ की एक जंगल युद्ध इकाई) के जवान पास के जोनागुडा-अलीगुडा गांवों में तलाशी ले रहे थे, तभी माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई।”
Dance Deewane रियलिटी शो में अपना जलवा बिखेरेंगी बोकारो की बिना,
उन्होंने बताया कि घायल जवानों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। आईजी ने कहा, ”हम मुठभेड़ के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।”मामले से वाकिफ अधिकारियों के मुताबिक, 2023 में एक महीने में सबसे ज्यादा माओवादी दिसंबर में गिरफ्तार हुए थे।