NEET UG Exam 2024: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, 1500 से ज्यादा छात्रों को फिर से देना होगा NEET की परीक्षा

NEET UG Exam 2024: सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यूजी NTA 2024 के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने NTA को आदेश दिया है की जिन छात्रों को NEET UG Exam 2024 में ग्रेस मार्क दिया गया है उन्हें फिर से परीक्षा देनी होगी। दरअसल नीट में धांधली के आरोपों को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सुप्रीम कोर्ट ने आज नीट यूजी परीक्षा की तीन याचिकाओं पर सुनवाई की।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
जिसमें अनियमितताओं और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 1500 से अधिक उम्मीदवारों को “लॉस ऑफ टाइम” के आधार पर परीक्षा में ग्रेस मार्किंग देने के संबंध में संदेह जताने के लिए नीट यूजी 2024 के रिजल्टों को चुनौती दी गई है।
70-80 अंक मिले ग्रेस मार्क्स में
इनमें से एक याचिका फिजिक्स वाला के सीईओ अलख पांडे ने दायर की थी. दायर की गई याचिका में दावा किया था कि एनटीए का ग्रेस मार्क्स देने का फैसला “मनमाना” था. कथित तौर पर पांडे ने लगभग 20,000 छात्रों से प्रतिनिधित्व एकत्र किया, जिसमें दिखाया गया कि कम से कम 1,500 छात्रों को लगभग 70-80 अंक ग्रेस मार्क्स के रूप में दिए गए थे।
कंगना रनौत को CISF जवान ने मारा थप्पड़, प्रदर्शनकारी किसानो को खालिस्तानी कहने पर आहत थी
दायर की गई दूसरी याचिका में याचिकाकर्ताओं ने पेपर लीक के आरोपों की जांच पूरी होने तक NEET-UG 2024 प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग पर रोक लगाने की भी मांग की है। उन्होंने परीक्षा के ऑपरेशन में कथित गड़बड़ियों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) के गठन की भी मांग की थी।
तीसरी याचिका नीट उम्मीदवार जरीपिति कार्तिक ने दायर की थी। इसमें परीक्षा के दौरान कथित रूप से लॉस ऑफ टाइम के लिए मुआवजे के रूप में ग्रेस मार्क्स दिए जाने को चुनौती दी गई थी।
1563 स्टूडेंट्स का होगा री- एग्जाम
सुनवाई के दौना एनटीए ने सर्वोच्च न्यायालय में कहा है कि इन 1563 स्टूडेंट्स के लिए फिर से नीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। National Testing Agency ने कहा है कि नीट री एग्जाम डेट 2024, 23 जून रखी गई है और 30 जून से पहले इस Re NEET Exam का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।
Merit List बदल जाएगी
1563 बच्चों का नीट री-एग्जाम कराने के साथ पूरी NEET 2024 Merit List भी बदल जाएगी। लाखों बच्चों की रैंक पर असर पड़ेगा। ऐसे में एनटीए को फिर से NEET Rank List 2024 जारी करने की जरूरत होगी। एनटीए ने कहा है कि जिन स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, अगर वो NEET 2024 Re-Exam में शामिल नहीं होते हैं, तो उनके बिना ग्रेस मार्क्स वाले अंक लागू होंगे। यानी- अगर ग्रेस मार्क्स के साथ किसी को 715 अंक मिले हैं, लेकिन ग्रेस के बिना उसके अंक 640 हैं, तो 640 नंबर पर ही रैंक मिलेगी।