IPL- 2021 MI vs CSK: सीएसके और मुंबई इंडियंस होंगे आमने-सामने , जानिए दोनों टीमों का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन

IPL- 2021 MI vs CSK:चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 27वां मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 मैच में से 5 जीत के साथ नेट रन रेट के आधार पर पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 6 मैच में 3 में जीत के साथ नेट रन रेट के आधार पर चौथे नंबर पर बने हुए हैं।
हेड 2 हेड
ओवर ऑल इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 32 मैच खेले जा चुके हैं । जिसमें मुंबई इंडियंस ने 19 मैच जीते हैं , चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 मैच जीते हैं । पहले बैटिंग की बात करें तो दोनों एक दूसरे के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 10 मैच जीते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 मैच जीते हैं। वही सेकंड बैटिंग की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने 9 में जीते हैं रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग किंग्स के खिलाफ और चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 मैच जीते हैं रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के विरुद्ध ।
पिच पर दोनों का प्रदर्शन
अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली मैं इससे पहले इन दोनों के बीच 1 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता । आईपीएल 2020 में इन दोनों के बीच 2 मैच खेले गए , जिसमें दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता । दोनो टीमों के अंतिम 6 मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पिछला 6 मैच में 3 मैच जीते हैं, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने है अपने पीछे 6 मैच में 5 मैच जीते हैं ।
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा के सिवा कोई भी बल्लेबाज इस IPL में नहीं चल पा रहे हैं और सभी बल्लेबाज स्ट्रगल करते नजर आ रहे हैं । मुंबई इंडियंस ने इस IPL में अभी तक जो भी मैच जीती है अपनी गेंदबाजी की बदौलत । इस मैच में मुंबई इंडियंस के चेंज की बात करें तो कोई चेंनजेज देखने को नहीं मिल सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स
जबकि चेन्नई सुपर किंग्स इस IPL में बहुत ही जबरदस्त परफॉर्मेंस की है चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी हो । चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज फैफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में हैं वही मिडिल ऑर्डर की बात करें तो सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की है । इस मैच में चेंजेज की बात करें तो कोई चेंजेज देखने को नहीं मिल सकता है ।
दोनों टीमों के आंकड़े को देखा जाये तो चेन्नई सुपर किंग मुंबई इंडियंस की अपेक्षा ज्यादा बेटर दिख रही है। लेकिन मैच है कुछ भी हो सकता है। देखना होगा धोनी के धुरंदर आज के मैच में वही कमाल दिखाएगी जितना पिछले मैच में बंगलौर के खिलाफ दिखा चुकी है।