IPL-2021 MI vs PBKS: पंजाब किंग्स ने शानदार जीत का परचम लहराया , केएल राहुल और क्रिस गेल की दमदार बल्लेबाजी ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया

IPL-2021 MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 17 वां मैच M.A चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया । पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया । मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 131 रन का ही स्कोर खड़ा कर पायी। जबकी इसके जबाब में पंजाब किंग्स ने 18 वे ओवर में 1 विकेट खोकर इस मैच में जीत अपने नाम की। पंजाब किंग्स ने 5 मैचों में 2 जीत के साथ नेट रन रेट के आधार पर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है और मुंबई इंडियंस 5 मैच में 2 जीत के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं।
मुंबई इंडियंस बेहद ख़राब शुरुआत
मुंबई इंडियंस के टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही । और डिकॉक 5 गेंद में 3 रन बनाकर दीपक हुड्डा की गेंद पर आउट हो गये । ईशान किशन भी बहुत जल्दी आउट हो गया इसके बाद रोहित शर्मा और सूरज कुमार यादव ने मिलकर पारी को संभाला और 79 रन की बेहतरीन साझेदारी किया । रोहित शर्मा ने 52 गेंदों पर 63 रन बनाए , सूरज कुमार यादव ने 27 गेंदों पर 33 रन बनाए इसके अलावा मुंबई इंडियंस का एक भी बल्लेबाज पंजाब किंग्स के गेंदबाजी के आगे नहीं चल पाए और पूरी टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवरों में 131 रन ही बना पाई । वहीं अगर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी की बात करें तो पूरी तरह से फ्लॉप रही मुंबई इंडियंस की तरफ से सिर्फ राहुल चाहर ने 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिए ।
पंजाब किंग्स की शानदार बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस के 131 रनों के जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत बहुत ही जबरदस्त रही और केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शानदार 53 रन की ओपनिंग साझेदारी निभाई । मयंक अग्रवाल ने 20 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद केएल राहुल और क्रिस गेल ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की और पंजाब को 9 विकेट से एक तरफा जीत दिला दी । केएल राहुल ने 52 गेंदों में 60 रनों की नाबाद पारी खेली । क्रिस गेल भी 35 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल को जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
वही गेंदबाजी में पंजाब की तरफ से मोहम्मद शामी ने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए और रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए । इसके अलावा दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया ।