IPL- 2021 SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रनो से हराया , जॉस बटलर ने विस्फोटक अंदाज से की बल्लेबाजी

IPL- 2021 SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रन से हराया । सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसमे राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा दिया। जबाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई ।इस जीत के साथ ही हैं प्वाइंट्स टेबल मैं राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 मैच में 3 जीत के साथ नेट रन रेट के आधार पर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं वही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 7 मैच में सिर्फ 1 जीत के साथ सबसे नीचे आठवें नंबर पर बने हुए हैं ।
राजस्थान रॉयल्स की बालेबाजी
राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 17 रन पर आउट हो गए । इसके बाद जॉस बटलर और कप्तान संजू सेमसन ने मिलकर 150 रन की जबरदस्त साझेदारी की । जॉस बटलर ने विस्फोटक अंदाज में 64 गेंदों पर 124 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली ,जिसमें 11 चक्के और 8 छक्के लगाए, वहीं कप्तान संजू सैमसंग ने 33 गेंदों पर 48 रन बनाए और अंत में रियान प्रयाग ने 8 गेंदों पर 15 रन बनाए । इस तरह से राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया ।
जॉस बटलर को दिया गया मैन ऑफ द मैच
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए , ऑल राउंडर क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए । इस मैच में जॉस बटलर को विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन
220 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत अच्छी रही और दोनों ओपनर बल्लेबाज मनीष पांडे और जॉनी ब्रिस्टओ ने 57 रन की अच्छी पार्टनरशिप की । मनीष मनीष पांडे ने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए , जॉनी ब्रिस्टो ने 21 गेंदों पर 30 रन बनाए । इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने 21 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली और आउट हो गये इसके सिवा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाए और एक के बाद एक आउट होते गए और कोई भी बल्लेबाज साझेदारी नहीं कर पाए । इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद के की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई । और मैच हार गयी।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा , राशिद खान और विजय शंकर को एक-एक विकेट मिला ।