8 दिसंबर किसानो का देशव्यापी आंदोलन: कल भारत बंद पर किसानो की क्या है रणनीति

किसान आंदोलन का आज 12 वां दिन है. अब तक गतिरोध जारी है. अब किसानों ने कल भारत बंद का एलान किया है. जिसका समर्थन देश भर के किसानों के साथ-साथ कई मजदूर संगठनों ने भी किया है. इस देशव्यापी आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशो के लिए अडवाइज़री जारी की है इसमें सरकार ने कहा है कि बंद के दौरान सुरक्षा कड़ी की जाए और शांति सुनिश्चित की जाए।
बता दे कि दिल्ली सीमा पर डटे किसानों ने कहा, आठ तारीख को सुबह से शाम तक भारत बंद रहेगा। हरियाणा और पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु के किसानों ने भी बंद का समर्थन किया है। इसके अलावा 10 ट्रेड यूनियन भी भारत बंद के समर्थन में आ गई हैं।
चक्का जाम शाम तीन बजे तक रहेगा। ऐसे में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है। जबकि किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 11 बजे से लेकर तीन बजे के बीच रहेगा भारत बंद रहेगा। इसलिए दफ्तर जाने वाले 11 बजे से पहले घर से निकलें और चार बजे के बाद अपने दफ्तरों से घर जाएं।
भारत बंद को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशव्यापी परामर्श में कहा है कि राज्य सरकारों तथा केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासकों को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन किया जाए और सामाजिक दूरी बनाए रखी जाए।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को बताया गया है कि ‘भारत बंद’ के दौरान शांति और धैर्य बनाए रखा जाए और एहतियाती कदम उठाए जाएं ताकि देश में कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हो।
‘भारत बंद’ का आह्वान किसान संगठनों ने किया है जो संसद के मॉनसून सत्र में लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस, राकांपा, द्रमुक, सपा, टीआरएस और वामपंथी दलों जैसी बड़ी पार्टियों ने बंद का समर्थन किया है।
भारत बंद को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रेसिडेंट राकेश टिकैत ने कहा है कि हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करेंगे। कल का भारत बंद सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगा । यह हमारा विरोध दर्ज करने का सांकेतिक विरोध है। यह दिखाना है कि हम भारत सरकार की कुछ नीतियों का समर्थन नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा, हम आम आदमी के लिए समस्याएं पैदा नहीं करना चाहते। इसलिए, हम सुबह 11 बजे बंद शुरू करेंगे, ताकि वे समय पर कार्यालय के लिए निकल सकें और बंद दोपहर 3 बजे तक समाप्त हो जाएंगे। जिससे से लौटने में परेशानी नहीं होगी। ,एंबुलेंस, इमरजेंसी सेवा, यहां तक कि शादियों जैसी सेवाएं भी हमेशा की तरह चल सकती हैं।
Our protest is peaceful & we'll continue that way. Tomorrow's #BharatBandh is from 11 am to 3 pm. It is a symbolic protest to register our opposition. It is to show that we don't support some of the policies of the Govt of India: Rakesh Tikait, Spokesperson, Bharatiya Kisan Union pic.twitter.com/gb4dTHyqDL
— ANI (@ANI) December 7, 2020