यूपी: 42 वर्षीय महिला के साथ मंदिर में हुई गैंगरेप : बहशी यहीं तक नहीं रुके, निजी अंगो पर किया रॉड से वार

उत्तर-प्रदेश के बदायूं से 42 वर्षीय महिला के साथ ऐसी हैवानियत की घटना सामने आयी है। जिससे पूरा देश हिल गया है । बताया जा रहा है कि उस महिला के साथ मंदिर के महंत और उसके साथियो ने घिनौनी बारदात को अंजाम दिया। वो भी मंदिर के अंदर कुकृत घटना हुई। महिला के साथ दरिंदो ने बर्बरता कि सारी हदे पर कर दी। योगी सरकार पर फिर से सवाल उठने शुरू हो गए, आखिर उत्तर प्रदेश में आये दिन यह क्या हो रहा है ?
इस पर प्रियंका गाँधी वाड्रा ने ट्वीट कर योगी सरकार पर आरोप लगया । प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हाथरस में सरकारी अमले ने शुरूआत में फरियादी की नहीं सुनी। सरकार ने अफसरों को बचाया और आवाज को दबाया। बदायूं में थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया। महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नीयत में खोट है।
हाथरस में
सरकारी अमले ने शुरुआत में फरियादी की नहीं सुनी, सरकार ने अफसरों को बचाया और आवाज को दबाया
बदायूं में
थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया।
महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नियत में खोट है।https://t.co/3RKcDN0auV
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 6, 2021
घटना विस्तार से
यह घटना उघैती जनपद कि है । महिला रोज की तरह शाम को मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गयी थी । महिला का पति मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। उसी के स्वास्थ्य के लिए मन्नतें मांगने रविवार के दिन मंदिर में गई थी । लेकिन वही उस मंदिर के महंत (सत्यनारायण दास ) ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस महिला के साथ गैंग रेप किया। यहाँ तक कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके निजी अंगो में सरिया तक डाल दिया। जिससे उसकी आते फट गई। उसके बाईं पसली-पैर-फेफडे में भी चोट कि पुष्टि हुई। और उसके बाद वह पुजारी और उसके साथी बेखौफ होकर उस महिला को गाड़ी में लादकर उसके घर फेंक कर चले गए। अपराधी इतना बेखौफ था जैसे मानो उसे किसी का डर ही नहीं था। जैसे सब कुछ मैनेज हो जाएगा। इस पूरे प्रकरण में पुलिस भी लापरवाह बनी रही जिसका फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए।
इस घटना पर परिजन कि शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 376 और 302 भादवि का मुकदमा दर्ज किया है। SPRA का पर्यवेक्षण तथा CO के नेतृत्व में अपराधी कि गिरफ़्तारी हेतु 4 टीमें गठित कि गयी है। दो अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया है । एक आरोपी अभी भी गिरफ्त से बहार है । साथ ही लापरवाही बरतने पर वहां के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।