Big Bharat-Hindi News

Jee Advance 2021 परीक्षा 3 जुलाई को होगी : 12 बोर्ड परीक्षा की कसौटी पर दी जाएगी ढील

JEE Advance 2021: IIT प्रवेश परीक्षा – JEE Advance 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज एक लाइव बातचीत के माध्यम से घोषणा की। मंत्री ने आगे घोषणा की कि छात्रों की सुविधा के लिए कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए 75% अंकों की पात्रता मानदंड को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि JEE Advance – 2021 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में आयोजित किया जाएगा।

पिछले साल की तरह, इस साल भी बोर्ड परीक्षा की कसौटी पर ढील दी गई है। क्योकि कोविड-19 के कारन जो बिषम परिस्थिति पिछले साल थी इस साल भी हमलोग उस स्थिति से पूरी तरह नहीं उबार पाए है इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार भी 75% का मानदंड हटा दिया गया है । JEE Main क्लियर करने के अलावा, कक्षा 12 की परीक्षा में पात्र होने के लिए छात्रों को कम से कम 75 फीसदी अंक हासिल करने होते हैं। पिछले साल इस मानदंड में ढील दी गई थी और इस साल भी मंत्री ने घोषणा की।

नियम के अनुसार, छात्रों को हर साल JEE Main क्लियर करना होता है, जो बाद के वर्ष की एडवांस परीक्षा के लिए योग्य होता है, लेकिन महामारी के कारण, जिन छात्रों ने JEE Main 2020 को क्लीयर किया था, लेकिन JEE एडवांस्ड 2020 के लिए उपस्थित नहीं हुए थे, उन्हें भी  JEE Advance 2021 के लिए उपस्थित  होने की अनुमति होगी। कोरोवायरस के प्रकोप के कारण पुनर्निर्धारित होने के बाद 2020 में JEE Advance का आयोजन 27 सितंबर को किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *