Bihar Politics: राबड़ी आवास में नितीश कुमार का हुआ स्वागत , विपक्षी दलों के नेताओं से की मुलाक़ात,

- Bihar Politics: राबड़ी आवास में नितीश कुमार का हुआ स्वागत
- विपक्षी दलों के नेताओं से की मुलाक़ात
- तेजस्वी के पाले में गृह विभाग
पटना: (Bihar Politics) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को NDA और जद (यू) के सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच तनातनी के बीच राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह राज्य में अगली सरकार के गठन के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समेत विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
CM नितीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे वहां महागठबंधन की बैठक में शामिल हुए। तेजस्वी यादव ने उनका स्वागत किया। नीतीश कुमार ने कहा, “सभी सांसद और विधायक इस बात पर सहमत हुए कि हमें NDA छोड़ देना चाहिए। इसके तुरंत बाद मैंने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।”
यह भी पढ़े: Bihar Political Crisis: चाचा भतीजा की बनने जा रही है सरकार, राजयपाल से 2 बजे मिलें नितीश कुमार
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव और बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास भी मौजूद थे। तीनों एक साथ राबड़ी आवास से बाहर निकले और 1 अणे मार्ग के लिए चले गए। राबड़ी आवास के निकलने के बाद पिछले दरवाजे से तीनों नेता सीएम आवास पहुंचे हैं। नीतीश कुमार, तेजस्वी और भक्त चरण दास फिलहाल सीएम आवास में मौजूद हैं।
तेजस्वी के पाले में गृह विभाग
सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन की सरकार में विधानसभा अध्यक्ष पद आरजेडी के पास होगा जबकि गृह विभाग भी तेजस्वी के ही पास रहेगा। एनडीए की सरकार में गृह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही था। अब सत्ता में पूरी मजबूती के साथ रहने के लिए तेजस्वी ने गृह विभाग की मांग की है। जेडीयू के लिए गृह मंत्रालय छोड़ना आसान नहीं था लेकिन बीजेपी से अलग होने का मन बना चुकी जेडीयू के पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था।