Big Bharat-Hindi News

जोधपुर: केवाईसी अपडेट के बहाने 4.32 लाख ठगे, पुलिस ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

जोधपुर: जोधपुर में 4 लाख से अधिक का ठगी का मामला सामने आया है। जोधपुर के मथानिया थाना पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों  को गिरफ्तार किया है। दरअसल यह ठगी को मोबाइल पर केवाईसी अपडेट करने के बहाने अंजाम दिया गया। पीड़ित सुमेर कुमार निवासी मथानिया ने 9 जनवरी को मामला दर्ज करवाया था।

केवाईसी अपडेट के बहाने देते थे झांसा

पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उसे योनो एप पर केवाईसी अपडेट करने का मैसेज भेज कर उसके मोबाइल फोन को रिमोट सिस्टम पर ले लिया इसके बाद कुल 4 लाख 32 हजार 498 रुपए के ट्रांजैक्शन किए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने उसी समय साइबर पोर्टल 1930 पर कॉल करके सभी ट्रांजैक्शन फ्रिज करवाएं और प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

थाना अधिकारी राजीव भादू ने बताया कि मामले में पीड़ित के साथ हुए फ्रॉड ट्रांजैक्शन आईडी और विभिन्न बैंक खाता और क्रेडिट कार्ड में किए गए ट्रांजैक्शन को लेकर जानकारी जुटाई गई। इसके बाद पुलिस ने कुलदीप सिंह पुत्र दारा सिंह और रविंद्र सिंह उर्फ ओके पुत्र बाबू सिंह निवासी जितास पुलिस थाना मंडावा जिला झुंझुनू को दस्तयाब कर पूछताछ की।

कमीशन का लालच देते थे

जिसके बाद दोनों ने ठगी की वारदात कबूल कर दिया इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनसे घटना में प्रयुक्त क्रेडिट कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों अपने साथी लोगों से संपर्क कर उनको हवाला का पैसा होने और उसका पांच पर्सेंट कमीशन का लालच देकर उनसे क्रेडिट कार्ड और कार्ड नंबर लेते थे।

पापा कभी गलती हो जाये तो क्या माफ़ नही किया जा सकता? 8वी वर्ग के एक बच्चे ने लिखा सुसाइड नोट,

इसके बाद आम लोगों को मैसेज के जरिए लिंक भेजते। क्लिक करते ही उसके मोबाइल फोन को रिमोट सिस्टम पर ले लेते थे। इसके बाद क्रेडिट कार्ड का बिल भरते और क्रेडिट कार्ड होल्डर से कैश पेमेंट प्राप्त कर लेते थे। इसके बदले क्रेडिट कार्ड होल्डर को कमीशन भी देते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *