Big Bharat-Hindi News

Begusarai : शर्मशार कर देने वाली घटना पर BJP ने नितीश सरकार को घेरा, कहा-बिहार में कानून व्यवस्था की बलि चढ़ा दी गयी है।

Begusarai (बेगूसराय):  बेगूसराय (Begusarai) जिले से  लड़की और अधेड़ को निर्वस्त्र कर पिटाई करने का मामला सामने आया है। दरअसल लोगों ने एक लोक गायक को लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में  में रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद लोगो ने दोनों को बंद कमरे में नग्न अवस्था में जमकर पीटा और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) कर दिया।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। उस वायरल वीडियो में दोनों आपत्तिजनक हालत में दिख रहे है।  कुछ लोग उन्हें पीट रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं। वही  लड़की कपड़े से खुद को ढकने की कोशिश कर रही है। आरोप है कि लोक गायक हारमोनियम सिखाने के बहाने बहला-फुसलाकर लड़की के साथ गलत कार्य कर रहा था। इस मामले में बेगूसराय के एसपी ने जांच करने का आदेश दिया है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस घटना पर सियासत तेज

वहीं, इस घटना के बाद बिहार की सियासत तेज हो गयी है। बीजेपी इस घटना को लेकर  नीतीश सरकार पर हमला बोल रही है।  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बेगूसराय में महिला को निरवस्त्र कर पिटा गया। दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह शर्मसार कर देने वाली घटना है. बिहार सरकार तुरंत कार्रवाई करे। एफआईआर दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेजना चाहिए।

बाराबंकी में भाई ने अपनी बहन का सिर काटा और 800 मीटर तक गांव की सड़को पर लेकर घूमता रहा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग का मामला 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर नीतीश कुमार समेत विपक्ष के तमाम लोग को आड़े हाथो  ले लिया उन्होंने ट्वीट कर कहा बेगुसराय के तेघड़ा थानांतर्गत पकठौल गांव में लड़की को निर्वस्त्र कर पीटा गया, अब इतनी जघन्य घिनौनी घटना की जिम्मेदारी लेने के नाम पर नीतीश कुमार समेत विपक्ष के तमाम लोग शुतुरमुर्ग की तरह जमीन में मुंह गड़ा देंगे। न्याय की उम्मीद किससे कड़े जब बिहार में कुर्सी की खातिर कानून व्यवस्था की बलि चढ़ा दी गयी है।

वहीं, इस मामले में जदयू राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया वह बेहद शर्मनाक है. इस तरह की घटना मानवता को शर्मसार करती है. राज्य सरकार ऐसी घटना के लिएजवाबदेह लोगों को बख्शने नहीं जा रही है. पुलिस जांच में जुट गई है। कठोर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *