Parliament Security Breach : संसद सुरक्षा सेंध मामले का अंतिम आरोपी ललित झा के परिजन से पुलिस ने की पूछताछ

Parliament Security Breach : संसद सुरक्षा सेंध मामले का अंतिम आरोपी ललित झा के घर पहुंची पुलिस. भाई सोनू झा ने भी कहा कि भाई ललित के गलत गतिविधि के संबंध में मुझे कोई भी जानकारी नहीं है। लेकिन वह ऐसे इंसान नहीं था।
दरभंगा: संसद भवन के सुरक्षा में हुई चूक मामले में बिहार कनेक्शन सामने आया है। इस मामले में मास्टरमाइंड ललित झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। मास्टरमाइंड ललित झा को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड दी। वही पुलिस ने ललित झा के घर पहुंचकर उसके माता-पिता और परिजनों से पूछताछ की है। मामला ग्रामीणों के सामने आने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
वह ऐसे इंसान नहीं थे।
ग्रामीणों के मुताबिक ललित बचपन से पढ़ने में तेज था। गांव के प्राथमिक विद्यालय से सातवीं तक की पढ़ाई करने के बाद, उसे 2008 में उसके पिता अपने साथ कोलकाता ले गए। ललित पढ़ाई करने के बाद कोचिंग संस्थान में जाकर पढ़ता था और कई बच्चों को घर जाकर ट्यूशन भी देता था। वही मौके पर मौजूद ललित के छोटे भाई सोनू झा ने भी कहा कि भाई ललित के गलत गतिविधि के संबंध में मुझे कोई भी जानकारी नहीं है। लेकिन वह ऐसा इंसान नहीं था।
ललित झा के पिता पेशे से किसान हैं। वे दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र स्थित रामपुर गांव के निवासी है। ललित झा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शुक्रवार को उसके पैतृक गांव रामपुर पहुंचे और उसके माता-पिता और उसके भाई से कई घंटे पूछताछ की है।
दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया है कि ललित झा का पैतृक गांव रामपुर है। उसके पिता का नाम उदय है। वो एक किसान है, इससे ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है। इससे पहले पता चला था कि ललित झा स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह से प्रेरित है और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में आदिवासी शिक्षा पर काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन का अध्यक्ष था। संगठन के विभिन्न आंदोलनों में ललित झा सक्रिय था।