यात्रियों ने मोबाइल चोर को सबक सिखाया: चलती ट्रेन में 15 किमी तक खिड़की के बाहर चोर को लटकाए रखा।

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में चलती ट्रेन की खिड़की से मोबाइल चोर को चोरी करना महंगा पड़ गया। बेगूसराय के साहेबपुर कमाल स्टेशन से खगड़िया स्टेशन तक मोबाइल चोर की जान अटकी रही। दरअसल चोर ने स्टेशन से खुल रही ट्रेन की खिड़की से यात्री का मोबाइल चुराने की कोशिश की। जैसे ही चोर ने खिड़की में हाथ डालकर यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश की, यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया।
15 किमी तक यात्रियों ने उसे लटकाए रखा
ट्रेन में बैठे दूसरे यात्री ने भी चोर का दूसरा हाथ पकड़कर खींच लिया। इस बीच ट्रेन स्टेशन से बाहर निकल गई और चोर खिड़की से लटक गया। खगड़िया आने तक 15 किमी तक यात्रियों ने उसे ऐसे ही लटकाए रखा। यात्री इस चोर को बेगूसराय के साहेबपुर कमाल स्टेशन से खगड़िया तक यूं ही लटकाकर रखा। इस बीच ट्रेन चलती रही और चोर लगातार मिन्नत करता रहा कि हाथ टूट जाएगा भइया… नहीं तो मर जाएंगे भइया लेकिन यात्रियों ने उसे नहीं छोड़ा।
#Begusrai
यात्रियों ने मोबाइल चोर को अच्छा सबक सिखाया, चलती ट्रेन में 15 किमी तक खिड़की के बाहर चोर को लटकाए रखा। चोर लगातार मिन्नत करता रहा…. छोड़ दीजिए भैया…. हाथ टूट जाएगा, pic.twitter.com/IB9NAqRPQS— Big Bharat (@Big_Bharat) September 15, 2022
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करें
सबक सिखाने के लिए ऐसा किया
बता दे घटना 12 सितंबर की है। GRP के DSP गौरव त्रिपाठी ने बताया कि चोर साहेबपुर कमाल स्टेशन के करीब रेल यात्रियों से मोबाइल छीनने गया था। जैसे ही ट्रेन चलने लगी, वह मोबाइल झपटने लगा। तभी यात्रियों ने उसका हाथ पकड़ लिया। और खड़िया स्टेशन आने तक लटकाए रखा।
यात्री चाहते तो चेन पुलिंग करके ट्रेन रोक देते, लेकिन उन्होंने चोर को सबक सिखाने के लिए ऐसा किया।
खगड़िया में BDO का एक युवक को पीटते हुए वीडियो वायरल, BDO ने थप्पड़ और डंडो से की युवक की पिटाई
मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया
इस दौरान कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया। खगड़िया स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो उसको लटका देख जीआरपी वाले आए । यात्रियों ने चोर को उनके हवाले कर दिया। युवक का नाम पंकज कुमार है। वह बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।