Big Bharat-Hindi News

पटना: स्कुल के गटर में 4 वर्षीय बच्चे का मिला शव, गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम किया और स्कुल में की तोड़ फोड़

पटना : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ एक  स्कूल के क्लास रूम के गटर से एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। स्कुल दानापुर इलाके के मिथिला कॉलोनी में स्थित है। बच्चे का नाम आयुष कुमार है जो  पॉलसन निवासी शैलेंद्र राय के 4 वर्ष के बेटे है। बताया जा रहा है कि क्लास खत्म होने के बाद आयुष उसी स्कूल में ट्यूशन पढ़ने गया था, लेकिन फिर नहीं लौटा। उसके बाद अब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो इसका शव गटर से मिला।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

बच्चे के शव मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। उसके बाद भीड़ ने स्कूल कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की। गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रख दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को बाटागंज पेट्रोल पंप के पास आगजनी कर जाम कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने स्कूल प्रशासन से जुड़े लोगों को हिरासत में ले लिया है और घटना के सबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।

चाचा ने बताया

परिजनों के अनुसार , आयुष क्लास खत्म होने के बाद स्कूल में ही ट्यूशन पढ़ता था। वह कल भी रोज की तरह स्कूल गया लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटा। उसके चाचा ने बताया जब शाम 5 बजे तक नहीं लौटा तो स्कूल के प्रिंसिपल को कॉल किया तो  बताया कि आपका बच्चा स्कूल नहीं आया है। उसके बाद हमने स्कूल के ड्राइवर को बुलाकर पूछा तो ड्राइवर ने कहा कि बच्चे को स्कूल में छोड़े हैं।

बरेली: चौकीदार को दो होमगार्डों ने पीटा, कहा – राशन भाजपा का खाते हो वोट दोगे किसी और को

इसके बाद जब हमलोग स्कूल के सीसीटीवी कैमरे को देखे तो पाया कि सुबह 11.49 बजे तक मेरा भतीजा स्कूल में था। उसके बाद सीसीटीवी के फुटेज में 10 मिनट का गैप था। इसमें गटर वाले रूम का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज गायब था। जिसके बाद हमलोग उस रूम में जाकर रात 3 बजे के करीब गटर खोल कर देखा तो मेरे भतीजे का शव मिला।

जिसके बाद परिजन दीघा थाना में इस बाबत सूचना दी। सूचना पाकर दीघा पुलिस मौके पर पहुंच स्कूल प्रशासन से पूछताछ करते हुए स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल में जुट गई और ने स्कूल प्रशासन से जुड़े लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *