Big Bharat-Hindi News

पटना: गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 50 लोग नाव पर सवार थे, 12 लोग अभी भी लापता

पटना: राजधानी पटना में रविवार देर शाम भरी नाव गंगा नदी में पलटने की खबर सामने आई है। ताजा खबर के मुताबिक गंगा नदी में दो नाव आपस में टकराकर पलट गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि नाव पर 50 से अधिक लोग सवार थे। इसमें करीब 12 लोग अभी भी लापता है।

पूरी घटना शाहपुर थाना इलाके के शेरपुर घाट के पास की है। शुरुआती खबरों के मुताबिक नाव पर सवार सभी लोग शाहपुर के दाऊदपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह लोग दियारा से घास लेकर वापस लौट रहे थे। इस बीच शेरपुर घाट के पास बीच गंगा में अचानक तेज बहाव के कारण दोनों आपस में टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है।

Big Bharat ट्यूटर को फॉलो करें

सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया। देर रात तक बीच गंगा में सर्च अभियान जारी रहा। अभी तक एक भी शव की मिलने की खबर सामने नहीं आई है। रेस्क्यू टीम लापता लोगों को तलाशने में जुटे हुए है। शाहपुर थाना प्रभारी शब्बीर आलम ने बताया कि नाव पर लगभग 50 लोग सवार थे। इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोगों के लापता होने की सूचना थाना प्रभारी ने दी है।

हाजीपुर में टैफिक पुलिस ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो मनचले ने किया चाकू से हमला, महिला को युवक छूने की कोशिश कर रहा था।

लापता लोग दाऊद पुर के रहने वाले है

वही लापता होने वालों में रामाधार राम 65 वर्ष, कंचन देवी 35 वर्ष, डोरा राम की बेटी 40 वर्ष, भोला कुमारी 12 वर्ष,आरती कुमारी 14 वर्ष, पूजन राय की पत्नी 45 वर्ष, कुमकुम देवी, विनोद राय, छोटू राम, महेश राम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि लापता सभी लोग दाऊद पुर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *