CM नितीश कुमार ने दिया महिलाओ को तोहफा, महिलाओ के लिए पिंक बस सेवा की शुरू, जाने किराया क्या होगा?

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने सुगम परिवहन हेतु महिलाओ के लिए 20 स्पेशल पिंक बसों एवं राज्य अंतर्गत 166 डीलक्स बसों के परिचालन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने बसों को रवाना करने से पूर्व बसों का निरीक्षण किया और उसमें उपलब्ध कराये जानेवाली सुविधाओं की जानकारी ली।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
बताया जा रहा है बिहार के 6 जिलों में आज से महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा की शुरुआत हो गई है। इन छह जिलों में पटना सहित मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया और भागलपुर में पिंक बस सेवा शुरू की गई। इस बाबत CM नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग से हरी झंडी दिखाकर पिंक बसों को रवाना किया है। यात्रियों के लिए किराया 6 रुपये से लेकर 25 रुपये तक रहने का अनुमान है।
इस मौके पर बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी, पर्यटन मंत्री शीला कुमारी जौजूद रहे।