Punjab News : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तबीयत अचानक बिगड़ गई, मेडिकल जाँच के लिए चंडीगढ़ लाया गया

(Punjab News) पंजाब : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तबियत पटियाला की सेंट्रल जेल में अचानक बिगड़ गयी । उन्हें तुरंत सुरक्षा के साथ मेडिकल जाँच के लिए चंडीगढ़ ले जाया गया । पता चला है की उन्हें गेंहू से एलेर्जी है । जिसके चलते उनकी तबियत अचानक खराब हुई है । पिछले कई दिनों से उनके लीवर में दिक्कत थी । इससे पहले 23 मई को भी नवजोत सिंह सिद्धू की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उनका मेडिकल चेकअप पटियाला के राजिंदर अस्पताल में किया गया था।
यह भी पढ़े – Bangladesh Fire : बांग्लादेश में चटगांव के कंटेनर डिपो में आग लगने से 35 की मर्त्यु , 450 करीब घायल
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू को रोड रेज केस में पटियाला जेल में एक साल की कैद की सजा सुनाई गयी थी । जिसके बाद उन्हें 20 मई को उन्हें जेल में बंद किया गया था । बताया जा रहा है सिद्धू का खून गाढ़ा होने और लीवर को लेकर प्रॉब्लम हुई है और इसके लिए टेस्ट भी किए जा रहे हैं। इससे पहले सिद्धू का शारीरिक दर्द के चलते पटियाला में परीक्षण कराया गया था। अब पटियाला जेल के चिकित्सा अधिकारी ने सिद्धू को आगे के परीक्षण के लिए पीजीआई चंडीगढ़ की सिफारिश की।
नवजोत सिंह सिद्धू को सोमवार सुबह 9:00 बजे पटियाला जेल से चंडीगढ़ पीजीआइ लाया गया।जहाँ उनके दो से तीन टेस्ट किये गए । और उन्हें हेप्टोलाजी विभाग में एडमिट किया गया । कुछ समय बाद दवाइया दे कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया ।
सिद्धू ने की कोर्ट में अर्जी –
अपनी मेडिकल स्थिति के चलते नवजोत सिंह सिद्धू ने कोर्ट में भी अर्जी की । कोर्ट ने दिए आदेश और एक डॉक्टरों का बोर्ड बनाया गया जिसने पटियाला कोर्ट के सामने सिद्धू की मेडिकल जाँच की ।