उदयपुर घटना पर राजस्थान सरकार कटघरे में : बीजेपी नेता बोले राजस्थान में कांग्रेस की नंपुसक सरकार है

राजस्थान: उदयपुर घटना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गयी है। बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा है कि राजस्थान में नपुंसक सरकार है। राजस्थान में जिहादियों के हौसले बुलंद हो गए है। जबकि उदय पुर घटना पर कांग्रेस ने बीजेपी को जिम्मेदार बताया। राजस्थान के स्वास्थय मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है यह भाजपा का किया धरा है और निश्चित रूप से भाजपा इन घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार है।
राजस्थान में नंपुसक सरकार है: बीजेपी नेता
उदयपुर की घटना पर बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ANI को बताया कि राजस्थान में कांग्रेस की नंपुसक सरकार है। 3.5 साल हो गए और इन्होंने जो काम किए हैं उसके कारण ही आज जिहादियों के हौसले बुलंद हैं। ये एक अकेली घटना नहीं है अनेकों घटनाएं इंतजार कर रही हैं होने का….. और राजस्थान सरकार हाथ बांध के सिर्फ अपनी कुर्सी बचाकर बैठी है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मानसिक रूप से दिल्ली में रहते हैं और अंदरूनी खींचतान के कारण जनता पिस रही है। जब राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर है ही नहीं तो ऐसे ही लोगों के हौसले बढ़ते हैं।राजस्थान में सरकार के नाम पर कोई है ही नहीं। विधायकों को भी खुली छूट दे रखी है। राजस्थान में बिल्कुल नपुंसक सरकार है।
भाजपा इन घटनाओ के जिम्मेदार है : राजस्थान स्वास्थ्य मंत्री
वही राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है “राहुल गांधी ने कहा था कि BJP ने देश में केरोसिन छिड़क दिया है जो कहीं भी आग सुलगा सकता है। यह भाजपा का किया धरा है और निश्चित रूप से भाजपा इन घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार है। कांग्रेस के शासनकाल में ऐसी घटनाएं क्यों नहीं हुईं? यह अपने स्वार्थ और राजनीति चमकाने के लिए इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा देते हैं