समस्तीपुर वासियों को मिली बड़ी सौगात, श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का नीतीश ने किया लोकार्पण

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में नीतीश और तेजस्वी की सरकार ने बड़ी सौगात दी है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में 591 करोड़ रू० की लागत से निर्मित श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का लोकार्पण किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी याद भी मौजूद रहे।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करें
बताया जा रहा है 500 बेड वाले इस अस्पताल में सभी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां प्रति वर्ष मेडिकल के 100 विद्यार्थियों का नामांकन होगा। श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भूकंपरोधी बनाया गया है। यह ग्रीन बिल्डिंग है।
नितीश कैबिनेट के बड़ा फैसला: बिहार सरकार के स्वामित्व वाले वाहनों से दुर्घटना होने पर मिलेगा मुआबजा,
वही अस्पताल परिसर में ही अधीक्षक, प्राचार्य, चिकित्सक, कर्मीगण एवं छात्र-छात्राओं के लिए आवासन की व्यवस्था की गई है। मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए धर्मशाला का भी प्रावधान कराया गया है। आज से यहां मरीजों का इलाज भी शुरू हो गया है। इस क्षेत्र के लोगों को अपने इलाज के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीजों को यहां सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी।