You tuber मनीष कश्यप के तीन करीबियों की तलाश, सचतक के एमडी पर भी कसेगा शिकंजा

पटना: You tuber मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। You tuber मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस अपने साथ लेकर जा चुकी है। वही जाँच एजेंसी को इस मामले में उनसे जुड़े तीन करीबियों की तलाश है जो इस मामले में तीनो फरार चल रहे है। EOU के कदम उनकी तलाश में आगे बढ़ेंगे।
जांच एजेंसी को जिनकी तलाश है इसमें पहला नाम उसके पार्टनर और ‘सचतक’ के MD मणि द्विवेदी का है। जो कंपनी का सारा हिसाब-किताब भी देखता था। रुपयों की सारी जिम्मेदारी इसके पास ही थी। दूसरा नाम और बेहद करीबी लोगों में शामिल रजनीश और तीसरा शख्स ‘अयोध्या टाइम्स’ का रवि भट्ट है। मनीष कश्यप पर FIR दर्ज होने के बाद से ये तीनों फरार चल रहे हैं। इनकी तलाश में पहले छापेमारी हो चुकी है। अब फिर से इनकी तलाश तेजी से होगी।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
मोबाइल फोन की तलाश
बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप का वो कीमती मोबाइल फोन अभी तक नहीं मिला है जिसकी तलाश की जा रही है। जिससे वो वीडियो बनाया करता था। संभावना है कि उस मोबाइल की जांच करने पर और भी कई नए व ठोस सबूत हाथ लग सकते हैं। जिसके सामने आने से मनीष कश्यप और उसका साथ देने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है।
फरार होने के बाद वाईफाई से कनेक्ट था
मनीष खुद को सरेंडर करने से पहले जब कई दिनों से फरार चल रहा था तब उसने अपने मोबाइल नंबर को बंद कर दिया था। जितने दिन भी सोसल मिडिया से अपने बात पहुंचा रहा था वो दोस्तों के वाईफाई से कनेक्ट हो रहा था।
तापसी पन्नू के खिलाफ शिकायत दर्ज, बॉलीवुड एक्ट्रेस पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप
जानकारी के अनुसार इतने दिनों में वो नोएडा, दिल्ली और हरियाणा के सोनीपत में रहा था। अपने लोगों से बात करने के लिए वॉट्सऐप कॉल का इस्तेमाल करता था। आशंका जताई जा रही है कि कहीं उस मोबाइल को मनीष कश्यप के लोगों ने डंप तो नहीं कर दिया? मोबाइल के बारे में पता लगाना EOU के सामने दूसरा बड़ा चैलेंज है।