Big Bharat-Hindi News

Varanasi में शास्त्री घाट चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, विश्राम गृह का छत गिरने से एक व्यक्ति और मवेशी की मौत

Varanasi रामनगर शास्त्री घाट  निर्माण में घटिया निर्माण का नतीजा,पबलुवाघाट पर बनी छतरी की छत गिर गई. जब यह हादसा हुआ तो एक व्यक्ति नीचे सोया था।उसकी वहीं दबकर मौत हो गई।

वाराणसी: मोदी के संसदीय क्षेत्र ( Varanasi) वाराणसी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ करोड़ो के लागत से कुछ महीने पाहिले ही  बना शास्त्री घाट आज भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया। घाट पर बने विश्राम गृह का छत अचानक गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और साथ ही मवेशी  की भी छत के निचे दबने से मौत हो गई । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोग पीएम मोदी और सीएम योगी पर सवाल उठा रहे हैं और इस घटना पर दुख जता रहे हैं।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

दरअसल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम से उनके पैतृक आवास के नजदीक गंगा के कच्चे घाट को योगी सरकार पक्का घाट बनवा रही है। वाराणसी के रामनगर स्थित शास्त्री घाट को श्रद्धालुओं के लिए अत्याधुनिक सुविधा के साथ सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। चुनार के पत्थरों से घाट को हेरिटेज लुक दिया गया है।

Malaika Arora के पिता का निधन , छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

बता दें कि प्रधानमंत्री लाल बहादुर घाट का निर्माण लगभग 97 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके इस महीने के अंत तक पूरा होने की संभावना है। 10.55 करोड़ की लागत से इसका निर्माण हो रहा है। घाट की लम्बाई 130 मीटर होगी। घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व घाट पर सीढ़ियों के अलावा दिव्यांगजनों और वृद्धों के लिए रैंप होगा। शास्त्री घाट काशी नरेश के रामनगर किला के पास स्थित है। किला के पत्थरों से मिलते जुलते चुनार के स्टोन का भी घाट के निर्माण में इस्तेमाल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *