Big Bharat-Hindi News

मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम में चयनित छात्रों को मिलेगी 28 करोड़ तक की छात्रवृति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार

मेंटर्स एडसर्व के माध्यम से विद्द्यार्थियो को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने का मिलेगा मौका

बोकारो: ईस्टर्न इंडिया का सर्वोत्तम कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व की ओर से आयोजित मॅटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। परिणाम की घोषणा संस्थान द्वारा नया मोड़ के पास स्थित बिरसा आश्रम में आयोजित एक सेमिनार में किया गया।

सेमिनार में सफल विद्यार्थियों को संस्थान द्वारा रैंक. कश रिवार्ड, छात्रवृत्ति, सर्टिफिकेट आदि देकर सम्मानित किया गया। सेमिनार में देश स्तरीय विशेषज्ञ शिक्षकों ने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफल होने के कई टिप्स दिए। उन्होंने होनहार विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए।

गौरतलब है कि मेंटर्स परीक्षा दो चरणों में बिहार और झारखंड के कुल 51 जिलों में 20 नवंबर एवं 04 दिसंबर में आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में कक्षा 5वीं से 11वीं तक के लगभग एक लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था।1600 विद्यार्थियों को चयन किया गया। 

मॅटर्स एडुसर्व के निदेशक श्री आनंद कुमार जायसवाल ने बताया कि मॅटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम में चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से लगभग 28 करोड़ तक की छात्रवृति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जाएंगे। प्रोत्साहन पुरस्कार एवं छात्रवृति की सुविधा में कुल 1600 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

Bokaro के वेदांता स्टील प्लांट में ट्रांसफर विस्फोट होने से 5 मजदूर झुलसे, हालत बनी गंभीर

इसमें कक्षा 5वीं के 200 कक्षा छठवीं के 200 कक्षा 7वीं के 200 कक्षा 8वीं के 200. कक्षा 9वीं के 200 कक्षा 10वीं के 500 एवं कक्षा 11वीं के 100 विद्यार्थी हैं। विद्यार्थियों को संस्थान में नामांकन के उपरांत छात्रवृत्ति, निःशुल्क शिक्षा व निःशुल्क आवासीय सुविधाएं दिये जाएंगे। साथ ही चयनित विद्यार्थियों को मेधावी विद्यार्थियों के अचीवर्स बैच में पढ़ने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त होगा।

इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी राष्ट्रीय स्तर के शिक्षकों की टीम कराएगी

मैटर्स एडुसर्व के निदेशक श्री आनंद कुमार जायसवाल ने कहा कि मॅटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम में शामिल हुए विद्यार्थियों को राज्य भर के मेघावी विद्यार्थियों के साथ प्रतियोगिता का अवसर मिला। परीक्षा से चयनित विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी संस्थान की ओर से राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी शिक्षकों की टीम कराएगी ।

छात्रों में सही मार्गदर्शन का आभाव

श्री जायसवाल का मानना है कि सूबे में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की कमी नहीं है, लेकिन सही मार्गदर्शन के अभाव में अधिकांश विद्यार्थी दूसरे राज्यों में पलायन कर जाते है मीटर परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को अपने ही राज्य में देश भर के महत्वपूर्ण संस्थानों में दी जाने वाली सारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। मेटर्स एडुसर्व में सत्र 2023-24 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी 9569868800 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *